एकता-अखंडता की रक्षा करना हर भारतीयों का कर्तव्य

अरवल। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में बुधवार को देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 01:07 AM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 01:07 AM (IST)
एकता-अखंडता की रक्षा करना हर भारतीयों का कर्तव्य
एकता-अखंडता की रक्षा करना हर भारतीयों का कर्तव्य

अरवल। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में बुधवार को देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एकता दौड़ का भी आयोजन किया गया। समारोह की शुरूआत सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण से की गई। डीएम-एसपी समेत सभी अधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कर्तव्यनिष्ठता के साथ कार्य करने की शपथ ली। इसके उपरांत डीएम-एसपी ने सभी पदाधिकारियों को निष्ठा की शपथ दिलाई। डीएम सतीश कुमार ¨सह ने कहा कि एकता और अखंडता की रक्षा करना हर एक भारतीय का कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि पहले हमलोग इस देश के नागरिक हैं उसके बाद ही कुछ और हैं। नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि राष्ट्र की बेहतरी के लिए ¨चतन करें। उन्होंने कहा कि जब सभी लोग अपने कार्यों को ईमानदारी से करेंगे तो निश्चित ही बेहतर तरीके से उसका निष्पादन होगा। इस मौके पर एसपी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से सेना के जवान सीमा पर मातृभूमि की रक्षा के लिए तैनात रहते हैं उसी तरह पुलिस कर्मी देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि हमलोगों की तत्परता के कारण ही लोग अपने घरों में शुकून के साथ रात बिताते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के अमन व शांति के लिए ही हमारी नियुक्ति हुई है। सभी पुलिस कर्मी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कार्यों का निष्पादन करें। इसे लेकर इंडोर स्टेडियम से मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया। दौड़ में शामिल लोग भगत ¨सह चौक होते हुए नगर थाने तक गए। नगर थाने में भी लौह पुरूष के चित्र पर डीएम-एसपी ने माल्यार्पण किया। इस मौके पर उपविकास आयुक्त राजेश कुमार, एएसपी अभियान अयोध्या ¨सह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, मुख्यालय डीएसपी शशि शेखर शर्मा, मेजर कन्हैया ¨सह, इंस्पेक्टर संतोष कुमार, नगर थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता समेत बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी