जीविका मित्र की देखरेख में हुई श्रीविधि से गेहूं की बोआई

अरवल। स्थानीय पंचायत के सोहसा गांव में सोमवार को जीविका मित्र शोभा देवी के नेतृत्व में श्रीविधि तकनीक से गेहूं की बोआई की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 01:49 AM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2018 01:49 AM (IST)
जीविका मित्र की देखरेख में हुई श्रीविधि से गेहूं की बोआई
जीविका मित्र की देखरेख में हुई श्रीविधि से गेहूं की बोआई

अरवल। स्थानीय पंचायत के सोहसा गांव में सोमवार को जीविका मित्र शोभा देवी के नेतृत्व में श्रीविधि तकनीक से गेहूं की बोआई की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम इस विधि के द्वारा किसान धर्मेंद्र ¨सह के एक बीघे जमीन में गेहूं की बोआई की गई। उन्होंने इस विधि की महत्ता की चर्चा करते हुए बताया कि इसके माध्यम से एक कट्ठे में 400 ग्राम बीज की बोआई की जाती है जबकि पुरानी पद्धति में दो किलो बीज का प्रयोग करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस तकनीक का प्रयोग सफल हो जाता है तो पंचायत के सभी किसान इस विधि से गेहूं की बुआई करना शुरु कर देंगे। इस मौके पर जीविका मित्र के अलावा आशा देवी, माला देवी, शांति, मानती देवी सहित कई किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी