मारपीट मामले की तहकीकात में पहुंची पुलिस पर हमला

मानिकपुर ओपी क्षेत्र के कैथा लोदीपुर गांव में जमीन की विवाद के दौरान हुई मारपीट की घटना के दौरान पहुंची पुलिस पर एक पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 03:03 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 03:03 AM (IST)
मारपीट मामले की तहकीकात में पहुंची पुलिस पर हमला
मारपीट मामले की तहकीकात में पहुंची पुलिस पर हमला

अरवल। मानिकपुर ओपी क्षेत्र के कैथा लोदीपुर गांव में जमीन की विवाद के दौरान हुई मारपीट की घटना के दौरान पहुंची पुलिस पर एक पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। दोनों पक्षों की तरफ हुए मारपीट में लोग जख्मी हुए ही मौके पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रंजन यादव व राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इस सिलसिले में दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस पर हमला किए जाने के सिलसिले में भी एक पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि विरचंद यादव व सुखू यादव के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। हाल ही में भूमि सुधार उपसमाहर्ता द्वारा वीरचंद यादव के पक्ष में फैसला सुनाया गया था। इतना ही नहीं सीओ द्वारा जमीन का सीमांकन भी करा दिया गया था। लेकिन इस फैसले से दूसरे पक्ष के सुखू यादव संतुष्ट नहीं थे। उसके द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी से हस्तक्षेप कर स्थिति यथावत बनाए रखने के सिलसिले में आवेदन दिया गया था। इधर वीरचंद यादव व उनके परिवार के लोग उस जमीन पर मेड़ दे रहे थे। इसी बीच दोनों पक्ष के लोग भीड़ गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तो एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। इस हमले में ओपी अध्यक्ष सहित कई अन्य पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें आई। इधर गांव में मारपीट की घटना में भी आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए। एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर दूसरे पक्ष के लोगों को सहयोग किए जाने का आरोप लगाया। कुर्था विधानसभा विकास मंच के संयोजक संतोष कुमार ने पुलिस पर एक पक्ष के लोगों को सहयोग किए जाने का आरोप लगाया। इधर ओपी अध्यक्ष ने आरोप को बेबुनियाद बताया तथा कहा कि मारपीट की खबर मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची थी। इस घटना को लेकर उस गांव में तनाव की स्थिति कायम हो गई है।

chat bot
आपका साथी