हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता

मानिकपुर ओपी क्षेत्र के बिथरा गांव निवासी पंकज की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता हासिल हो चुकी है। उसके द्वारा इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि पुलिस इस सिलसिले में कुछ भी स्पष्ट बताने को तैयार नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 10:08 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 10:08 PM (IST)
हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता
हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता

अरवल । मानिकपुर ओपी क्षेत्र के बिथरा गांव निवासी पंकज की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता हासिल हो चुकी है। उसके द्वारा इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि पुलिस इस सिलसिले में कुछ भी स्पष्ट बताने को तैयार नहीं है। सूत्रों का कहना है कि बुधवार को एसपी द्वारा इसकी आधिकारिक जानकारी दी जाएगी। रक्षाबंधन की रात पंकज की हत्या कर उसके शव को केमदारचक के समीप नहर में फेंक दिया गया था। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कुर्था थाने के समीप जमकर बवाल किया था। इतना ही नहीं दूसरे दिन मानिकपुर ओपी के समीप पथराव भी किया था। पुलिस द्वारा दो लोगों को जेल भी भेजा जा चुका है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस सिलसिले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनलोगों ने पंकज की हत्या में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है। एसपी ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया था और एसडीपीओ शैलेंद्र कुमार एवं थानाध्यक्ष संदीप ठाकुर को उद़भेदन की जिम्मेदारी सौंपी थी।

chat bot
आपका साथी