गणेश चतुदर्शी को ले पंडाल सज धज कर तैयार

द ¨कग स्टुडेंट्स क्लब के युवकों ने गणेश चतुदर्शी को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। पूजा कमेटी के लोग इस आयोजन को लेकर पहले से ही व्यापक तैयारी में जुटे हुए थे। इस वर्ष यहां भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 10:01 PM (IST)
गणेश चतुदर्शी को ले पंडाल सज धज कर तैयार
गणेश चतुदर्शी को ले पंडाल सज धज कर तैयार

अरवल । द ¨कग स्टुडेंट्स क्लब के युवकों ने गणेश चतुदर्शी को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। पूजा कमेटी के लोग इस आयोजन को लेकर पहले से ही व्यापक तैयारी में जुटे हुए थे। इस वर्ष यहां भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। पूजा कमेटी के अध्यक्ष अमितेश कुमार तथा सचिव पवन कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष भी हमलोग भव्य तरीके से गणेश महोत्सव मनाए थे। इस वर्ष 13 से लेकर 15 सितंबर तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पहले दिन जहां पूजा अर्चना की जाएगी वहीं अंतिम दिन भव्य देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है। 18 सितंबर को भगवान गणेश के प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस मौके पर भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। इस आयोजन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उत्साहित युवकों ने जिस तरह से भव्य तैयारी की है उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि अब यहां के युवाओं में भी महानगरों के तर्ज पर गणेशोत्सव का क्रेज बढ़ा है। इस वर्ष बंगाल के नामचीन कारीगरों द्वारा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी