एक करोड़ 46 लाख ऋण की मिली स्वीकृति

अरवल। स्थानीय नगर भवन में जिला स्तरीय शिक्षा ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाट

By Edited By: Publish:Wed, 13 Jul 2016 03:08 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jul 2016 03:08 AM (IST)
एक करोड़ 46 लाख ऋण की मिली स्वीकृति

अरवल। स्थानीय नगर भवन में जिला स्तरीय शिक्षा ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एसडीसी अशोक कुमार एवं डीआरडीए के डायरेक्टर गणेश कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर एसडीसी ने कहा कि बैंकों को ऋण वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाने की जरुरत है। 56 विद्यार्थियों के लिए एक करोड़ 46 लाख रुपये ऋण की स्वीकृति प्रदान करते हुए बैंक पदाधिकारियों ने छात्रों को तन्मयता के साथ शिक्षा ग्रहण के लिए प्रेरित किया। पदाधिकारियों ने कहा कि पठन-पाठन के लिए आर्थिक समस्या आड़े नहीं आएगा इसके लिए सभी बैंक तत्पर है। पदाधिकारियों ने छात्रों को पठन-पाठन में ध्यान केंद्रित करने का आह्वान करते हुए कहा कि आपलोग देश का नाम रौशन करें यही हमारी कामना है। पदाधिकारियों द्वारा अन्य बैंकों को भी शिक्षा ऋण के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान किया गया। अग्रणी बैंक पदाधिकारी बीपी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन देवनंदन प्रसाद गुप्ता ने किया।

chat bot
आपका साथी