योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने को रहें तत्पर

पूरे शान के साथ जिले में बिहार दिवस समारोह का आयोजन किया गया। निर्धारित समय के अनुसार कार्यक्रम की शुरूआत हुई। जय बिहार के नारे से स्टेडियम गुंज उठा।जिला मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में समारोह का विधिवत उद्घाटन डीएम रविशंकर चौधरी तथा एसपी उमाशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम आरंभ होने के पहले छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की। बिहार गीत के धुन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 12:26 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 12:26 AM (IST)
योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने को रहें तत्पर
योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने को रहें तत्पर

जागरण संवाददाता, अरवल

पूरे शान के साथ जिले में बिहार दिवस समारोह का आयोजन किया गया। निर्धारित समय के अनुसार कार्यक्रम की शुरूआत हुई। जय बिहार के नारे से स्टेडियम गुंज उठा।जिला मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में समारोह का विधिवत उद्घाटन डीएम रविशंकर चौधरी तथा एसपी उमाशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम आरंभ होने के पहले छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की। बिहार गीत के धुन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। राष्ट्रगान बैंड बाजों की धुन पर गाए गए। इसके बाद बच्चों ने मनमोहक स्वागत गीत की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में उच्च विद्यालय , बालिका उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय बैदराबाद, उच्च विद्यालय फखरपुर, उच्च विद्यालय जमुहारी, उच्च विद्यालय किजर, उच्च विद्यालय मिर्जापुर, उच्च विद्यालय कुर्था, उच्च विद्यालय शहरतेलपा के अलावा अन्य पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की। इसके बाद कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ। उद्घाटन अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिले के विकास के लिए सात निश्चय कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सात निश्चय कार्यक्रम के तहत जिले के अलावा पूरे बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बुनियादी समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रयत्नशील है। डीएम ने जिले में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि जिले के लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। साथ ही योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए कर्मियों को निष्ठा पूर्वक कार्य करने के लिए आह्वान किया गया ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। एसपी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार ज्ञान की धरती है। बिहारी होने पर लोगों को गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार ने पूरे विश्व को ज्ञान दिया है। इसलिए बिहार की पहचान ज्ञान की धरती के रूप में है। यहां के लोग दुनिया में जाकर अपनी शक्ति का लोहा मनवा चुके हैं। सभी क्षेत्रों में बिहार के लोग आगे हैं। एसपी ने कहा कि अरवल को कुछ दिन पहले नक्सल जिले के नाम से जाना जाता था। आए दिन यहां इस तरह की घटनाएं भी घटी थी कि यहां आने से दूसरे जिले के लोग भय खाते थे लेकिन इस जिले के लोगों की मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा रंग लाई ।यहां अच्छे-अच्छे विद्यालय हैं बच्चे पढ़ रहे हैं गांव में सड़क बन गई हैं और लोग तेजी से विकास कर रहे हैं। यहां के लोग काफी सुकून से जिदगी जी रहे हैं और अपने परिवार का सही ढंग से परवरिश कर रहे हैं। उन्होंने जिले के लोगों को इस बात के लिए शुभकामनाएं भी दी कि कुछ ही समय पहले जो जिला नक्सल प्रभावित माना जाता था आज लोग विकास की बात सोच रहे हैं और अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह, एएसपी अभियान अयोध्या सिंह तथा डीपीओ ओम प्रकाश के अलावा सभी बीडीओ-सीओ शामिल थे।

chat bot
आपका साथी