ओडीएफ घोषित किया गया फिर एक दर्जन वार्ड

अरवल। प्रखंड क्षेत्र का एक दर्जन वार्ड सोमवार को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 12:36 AM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 12:36 AM (IST)
ओडीएफ घोषित किया गया फिर एक दर्जन वार्ड
ओडीएफ घोषित किया गया फिर एक दर्जन वार्ड

अरवल। प्रखंड क्षेत्र का एक दर्जन वार्ड सोमवार को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया। इसे लेकर प्रखंड मुख्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने दक्षिणी कलेर पंचायत के वार्ड संख्या चार, सात, आठ, नौ, 10,11, 12 व वार्ड 13 को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया। इसके अलावा पहलेजा पंचायत के वार्ड संख्या एक तथा दो को भी खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि जिस तरह से यहां शौचालय का निर्माण हो रहा है उससे जल्द ही पूरा प्रखंड ओडीएफ हो जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शौचालय निर्माण के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने ओडीएफ घोषित हुए वार्ड के लोगों तथा जनप्रतिनिधियों को बधाई दिया और कहा कि सभी लोगों के प्रयास के कारण ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंचायत के जनप्रतिनिधि सक्रिय रहकर ओडीएफ के कार्यो को बढ़ावा दे रहे हैं उससे प्रशासन के लोगों को काफी सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार, पहलेजा पंचायत के मुखिया विमला देवी, स्वच्छताग्राही शत्रुधन कुमार, दयानंद कुमार, किरण देवी, शाहीना प्रवीण समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी