ऐतिहासिक होगी एनडीए की संकल्प रैली

अरवल। पटना के गांधी मैदान में तीन मार्च को आयोजित एनडीए की रैली को सफल बनाने में सभी घटक दल के लोग जुटे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Feb 2019 12:36 AM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 12:36 AM (IST)
ऐतिहासिक होगी एनडीए की संकल्प रैली
ऐतिहासिक होगी एनडीए की संकल्प रैली

अरवल। पटना के गांधी मैदान में तीन मार्च को आयोजित एनडीए की रैली को सफल बनाने में सभी घटक दल के लोग जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रामरतन कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरूआत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने वाले वीर जवानों के धन्यवाद ज्ञापन से हुई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हम शांति के पुजारी हैं लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद लगातार हमारी उदारता को कमजोरी समझ रहा था उसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। वक्ताओं ने कहा कि रैली में इस इलाके से बड़ी संख्या में लोग पटना जाएंगे।यही कारण है कि रैली एतिहासिक होगी। केंद्र व राज्य सरकार के कार्यों के कारण लोगों में खुशहाली आई है। आम आवाम इस रैली को लेकर काफी उत्साहित हैं। बैठक में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघ्न पंडित, नवीन कुमार, शारदानंद सिंह, किनेश्वर सिंह, सद्?दाम हुसैन, टूना सिंह, विद्यानंद सिंह, इंदल दास, मयंक सिंह आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी