नल जल योजना को ले मुखिया ने किया भूमि पूजन

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के ग्रामपंचायत मानिकपुर के वार्ड संख्या 10 अंतर्गत नरोत्तमपुर कोनी में गुरुवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर में शुद्ध पेयजल को लेकर भूमि पूजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 12:44 AM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 12:44 AM (IST)
नल जल योजना को ले मुखिया ने किया भूमि पूजन
नल जल योजना को ले मुखिया ने किया भूमि पूजन

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के ग्रामपंचायत मानिकपुर के वार्ड संख्या 10 अंतर्गत नरोत्तमपुर कोनी में गुरुवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर में शुद्ध पेयजल को लेकर भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया मनोज कुमार अकेला ने कहा कि सरकार की योजना के तहत प्रत्येक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत के अधिकांश वार्डो में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हरेक गली नाली पक्कीकरण के साथ ही नल जल योजना को मूर्तरूप दिया जा रहा है ।जल्द ही इस गांव के ग्रामीणों के घरों में शुद्ध पेयजल मुहैया हो जायेगा।उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित सात निश्चय योजना को गांव के विकास में अहम योगदान बताया।मुखिया ने यह भी कहा कि नरोत्तमपुर कोनी के खेतों के पटवन के लिए सिचाई संसाधनों को भी मजबूत किया जायेगा। मुखिया ने ग्रामीणों को कार्य की गुणवत्ता पर निगरानी रखने की भी बात कही। इस मौके पर पंचायत सचिव मुंगेश्वर पासवान, वार्ड सदस्य हेमलता कुमारी, वार्ड क्रियान्वयन सचिव दिनेश शर्मा,युगलकिशोर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी