करपी ने देवकुली को तीन विकेट से हरा टूर्नामेंट पर किया कब्जा

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के केश्वर बिगहा पंचकेसर तेर्रा खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच का फाइन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 06:11 AM (IST)
करपी ने देवकुली को तीन विकेट से हरा टूर्नामेंट पर किया कब्जा
करपी ने देवकुली को तीन विकेट से हरा टूर्नामेंट पर किया कब्जा

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के केश्वर बिगहा पंचकेसर तेर्रा खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला सोमवार को करपी तथा देवकुली के बीच खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में करपी की टीम ने तीन विकेट से जीत हासिल कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए देवकुली ने निर्धारित ओवर में 85 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी करपी की टीम ने तीन विकेट शेष रहते 86 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसके पूर्व मैच का उद्घाटन मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि खेल से आपसी प्रेम बढ़ता है। उन्होंने दोनो टीम के खिलाड़ियों को भविष्य की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत लगा रहता है। हारने से घबराने के बजाय अपनी कमियों का अवलोकन करें। इस मौके पर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर दर्शक आवश्यक शारीरिक दूरी बनाकर मैच का आनंद ले रहे थे। मौके पर ओलंपिक संघ के सचिव एसएम जफर, राजद नेता रविरंजन, कुमार रवि समेत अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी