जनता दरबार लगा सुनी समस्याएं

सदर प्रखंड के भदासी पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में रविवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 03:07 AM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 03:07 AM (IST)
जनता दरबार लगा सुनी समस्याएं
जनता दरबार लगा सुनी समस्याएं

अरवल। सदर प्रखंड के भदासी पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में रविवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुखिया दिलीप कुमार ने कहा कि इस बैठक का आयोजन पेंशनधारियों के समस्या को लेकर किया गया है। इस अवसर पर पेंशनधारियों का बैंक खाता और आधार कार्ड भी जमा कराया गया। 85 पेंशनधारियों ने अपने आधार कार्ड और बैंक खाता का नम्बर उपलब्ध कराया। उन्होंने बताया कि इस पंचायत में कुल 560 पेंशनधारी है जिनमें से 350 पेंशनधारियों के खाते में पेंशन की राशि उपलब्ध करा दी गई है। 85 लोगो के अलावा अन्य लोगों ने भी मानक के अनुसार कागजात जमा किया है। जिसे कम्प्यूटर में अपलोड किया जाना है। शेष बचे सभी लोगों को पेंशन की राशि डाटा अपलोड होने के बाद उपलब्ध हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी