जगदेव बाबू वंचितों के सच्चे रहनुमा थे : आरसीपी

कुर्था/किजर बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 47वें शहादत दिवस के अवसर पर कुर्था प्रखंड कार्यालय अवस्थित शहादत स्थल व स्मारक पर केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने माल्यार्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 11:28 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 11:28 PM (IST)
जगदेव बाबू वंचितों के सच्चे रहनुमा थे : आरसीपी
जगदेव बाबू वंचितों के सच्चे रहनुमा थे : आरसीपी

कुर्था/किजर : बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 47वें शहादत दिवस के अवसर पर कुर्था प्रखंड कार्यालय अवस्थित शहादत स्थल व स्मारक पर केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि जगदेव बाबू शोषितों-दलितों व वंचितों के सच्चे रहनुमा थे। उन्होंने 100 में 90 शोषित के उत्थान की बात करते थे और उनके सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक उत्थान व सत्ता में हिस्सेदारी के लिए संघर्ष करते हुए उन्होंने अपनी प्राणों की आहूति दी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जगदेव बाबू के अधूरे सपनों को साकार करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इसके पूर्व जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिन्हा का भव्य स्वागत किया गया। विधान पार्षद प्रो.रामबली चंद्रवंशी ने भी उनके शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया। राजद विधायक बागी कुमार वर्मा ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि जगदेव बाबू ने जिन नीतियों सिद्धांतों को लेकर अपने प्राणों की आहुति दी उनके अरमानों को मंजिल तक पहुंचाया जाएगा। लालू यादव ने जगदेव बाबू के अधूरे सपने को साकार करने में अपनी महती भूमिका निभाई और उनके मान सम्मान के लिए कई कार्य किये। राजद के जिला महासचिव मंटू कुशवाहा ,डोमन दास, दिलीप कुशवाहा, भगवान सिंह यादव, विमलेश यादव, सुरेश सिंह आदि मौजूद थे। पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने भी उनके वेदी पर माल्यार्पण किया। पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने किजर पाली मोड़ स्थित अमर शहीद जगदेव प्रसाद एवं बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर शहादत दिवस के अवसर पर माल्यार्पण कि। इस मौके पर जदयू प्रदेश सचिव दिलीप कुमार, पूर्व मुखिया वासुदेव सिंह, कविद्र कुमार, राम मोहन सिंह, विद्यानंद सिंह, प्रोफेसर शंभू सिंह,रामचंद्र सिंह, रामबचन सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी