आपातकालीन स्थितियों से निपटने की बच्चों को दी गई जानकारी

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के रघुनंदन उच्च विद्यालय जमुहारी में स्काउट एंड गाइड का छह दिवसीय प्रथम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Sep 2017 03:03 AM (IST) Updated:Sat, 16 Sep 2017 03:03 AM (IST)
आपातकालीन स्थितियों से निपटने की बच्चों को दी गई जानकारी
आपातकालीन स्थितियों से निपटने की बच्चों को दी गई जानकारी

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के रघुनंदन उच्च विद्यालय जमुहारी में स्काउट एंड गाइड का छह दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण प्रधानाध्यापक वेंकटेश सिन्हा की देखरेख में संपन्न हो गया। इस दौरान बच्चों को स्ट्रेचर बनाने, टेंट पी¨चग, प्राथमिक उपचार तथा आपातकालीन स्थितियों से निपटने की कई अहम जानकारी दी गई। समारोह का उद्घाटन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा प्रसाद ने कहा कि प्रतिभागी प्रशिक्षण में बताए गए गुणों को अपने जीवन में भी उतारें। इस दौरान प्रधानाध्यापक ने स्काउट एंड गाइड के नौ नियमों और तीन प्रतिज्ञा के अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिला संगठन आयुक्त विजय कुमार सिन्हा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में शैलेश कुमार, शिवकुमार, संदीप कुमार, विनोद कुमार, कौशलेस कुमार, कृष्ण कुमार आजाद, सुनील कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी