विद्युत स्पर्शाघात से चालक की मौत

अरवल। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर अवस्थित महेंदिया थाने के समीप हिन्दुस्तान पेट्रोल पंप के नजदीक से गुजर रहे 11 हजार केवीए विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में एक पिकअप वैन के आने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 01:38 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 01:38 AM (IST)
विद्युत स्पर्शाघात से चालक की मौत
विद्युत स्पर्शाघात से चालक की मौत

अरवल। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर अवस्थित महेंदिया थाने के समीप हिन्दुस्तान पेट्रोल पंप के नजदीक से गुजर रहे 11 हजार केवीए विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में एक पिकअप वैन के आने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान महेंदिया थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी रौशन कुमार के रुप में हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय होने के कारण चालक को नींद आ गई। जिसके कारण वॉन सड़क किनारे बिजली की पोल से टकरा गई। पोल से टकराने के उपरांत गाड़ी में विद्युत प्रवाहित होने के कारण चालक भी उसके चपेट में आ गया।

chat bot
आपका साथी