विद्युत स्पर्शाघात से कर्मी की मौत, सड़क जाम

¨कजर, थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी एक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 12:10 AM (IST)
विद्युत स्पर्शाघात से कर्मी की मौत, सड़क जाम
विद्युत स्पर्शाघात से कर्मी की मौत, सड़क जाम

पेज पांच का लीड

फोटो-40 संवाद सहयोगी, ¨कजर, अरवल

थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी अजय कुमार की विद्युत स्पर्शाघात के कारण मौत हो गई। जैसे ही उसके परिजन पीएमसीएच से उसका शव लेकर आए गांव में मातम का माहौल कायम हो गया। इतना ही नहीं शव आते ही गांव के लोग आक्रोशित हो उठे और उनलोगों ने अरवल-जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 110 को शांतिपूरम के समीप जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग इस घटना के लिए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजे दिए जाने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम कर रहे लोग इतने आक्रोशित हो उठे कि उनलोगों ने अतौलह पॉवर ग्रीड पर भी हमला बोल दिया और ग्रीड से विद्युत आपूर्ति को जबरन ठप करा दिया। उनलोगों द्वारा ग्रीड पर हमला किए जाने के कारण तकरीबन डेढ़ घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इतना ही नहीं एनएच-110 पर दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें भी लग गई। जानकारी मिलते ही करपी के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, कुर्था के पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश कुमार तथा ¨कजर के थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार एवं मुखिया प्रतिनिधि आनंदी पासवान भी वहां पहुंचे। हालांकि परियारी के मुखिया प्रतिनिधि के साथ ही अन्य गणमान्य लोगों के समझाने बूझाने के बाद सड़क जाम कर रहे लोग माने।परिणामस्वरूप वाहनों का परिचालन आरंभ हुआ। तत्काल मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रूपए दिए गए जबकि बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रूपए का चेक दिया। घंटों बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए अरवल ले जाया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अजय कुमार, विद्युत ठेकेदार के यहां काम करता था। वह कोई सरकारी कर्मी नहीं था। मंगलवार को ट्रांसफार्मर पर फ्यूज बनाने के क्रम में वह बिजली की चपेट में आ गया था और गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। परिजनों द्वारा इलाज के लिए उसे पीएमसीएच ले जाया गया था जहां मध्य रात्रि में उसकी मौत हो गई थी। परिजन बुधवार को सवेरे उसका शव लेकर गांव आए थे।

chat bot
आपका साथी