डाक पोस्टल वैन से 141 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त

अरवल। शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देने को लेकर तरह-तरह की तरकीब अपना रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 11:05 PM (IST)
डाक पोस्टल वैन से 141 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त
डाक पोस्टल वैन से 141 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त

अरवल। शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देने को लेकर तरह-तरह की तरकीब अपना रहे हैं। मंगलवार को जिस तरह से नगर थाना क्षेत्र के बैदराबाद-बेलखारा मार्ग पर एक डाक पोस्टल वाहन से भारी पैमाने पर अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई है। उससे शराब कारोबारियों का पुलिस को चकमा देने की हर मुमकिन प्रयास उजागर हो रहा है।दरअसल उत्पाद अधीक्षक अभय कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप गुजरने वाला है।जिसे लेकर नगर थाना क्षेत्र में जगह-जगह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच बैदराबाद-बेलखारा मार्ग पर एक डाक पोस्टल वाहन गुजरता दिखा। जब रुकवाया गया तो उसमें बैठे लोग डाक होने की बात कहने लगे। लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद उन लोगों की जुबान फिसलने लगी तो शक और भी गहरा होता चला गया। जब पार्सल वाहन को खोला गया तो कार्टून में भरे शराब को देख पुलिसकर्मी हतप्रद रह गए। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के दरोगा अमरेश कुमार दास के नेतृत्व में बैदराबाद बेलखारा मार्ग पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच लाल रंग का भान दिखा जिस पर पोस्टल भान लिखा हुआ था। उस भान पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समेत अन्य तरह के स्लोगन लिखा था। जांच के दौरान गाड़ी को रुकवाया गया एवं सघन जांच की गई तो भान के अंदर से 141 पेटी इंपिरियल ब्लू विदेशी शराब की बरामदगी हुई। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि 141 पेटी में 1341 लीटर शराब बरामद की गई है। जिसके कीमती का आकलन किया जा रहा है। इस मामले में वाहन के चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों हरियाणा के जींद के रहने वाले हैं।

chat bot
आपका साथी