सभी चौक-चैराहों पर लगेगा सीसी कैमरा

नगर परिषद के कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को मुख्य पार्षद नित्यानंद ¨सह की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इस मौके पर पार्षदों ने बताया कि कनीय अभियंता की कमी के कारण कार्य ससमय पूरा नहीं हो पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 09:36 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 09:36 PM (IST)
सभी चौक-चैराहों पर लगेगा सीसी कैमरा
सभी चौक-चैराहों पर लगेगा सीसी कैमरा

अरवल । नगर परिषद के कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को मुख्य पार्षद नित्यानंद ¨सह की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इस मौके पर पार्षदों ने बताया कि कनीय अभियंता की कमी के कारण कार्य ससमय पूरा नहीं हो पा रहा है। इसे लेकर जिलाधिकारी से कनीय अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की मांग किए जाने का निर्णय लिया गया। शहर में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बैठक में सभी चौक चौराहों पर सीसी कैमरे लगाने का भी निर्णय लिया गया। मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर में आए दिन मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई है। सीसी कैमरा लग जाने कारण इन अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। शहर के पॉश इलाके में चोरी की घटनाएं हो रही है। अपराधी पकड़ से बाहर रह रहे हैं। यदि सीसी कैमरा की व्यवस्था होती तो पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में सहूलियत होती। बैठक में सभी पार्षदों ने एक स्वर में इस पर सहमति व्यक्त की। इस मौके पर सरकार द्वारा संचालित सात निश्चय योजना के कार्यों की धीमी गति पर चर्चा की गई। पक्की सड़क, नाली गली, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत कई अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में काफी समय लग रहा है। मौजूद पार्षदों ने इस पर ¨चता जाहिर करते हुए कार्य में तेजी लाने के लिए पहल करने पर विचार किया। इस मौके पर मामूली बारिश पर शहर में जलजमाव की समस्या का भी मामला उठाया गया। एनएच के किनारे जलजमाव से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे निराकरण के लिए आगे की बैठक में भी ठोस रणनीति करने का निर्णय लिया गया। नगर परिषद क्षेत्र में साफ सफाई के लिए लगाए गए एजेंसी को ब्लैक लिस्टेट किए जाने के उपरांत साफ सफाई की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। इसे लेकर बैठक में सर्वसम्मति से वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर उप मुख्य पार्षद ज्योतिरंजन, सुरेश प्रसाद, चंद्रभूषण ¨सह,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम समेत सशक्त स्थायी समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी