नोटिस मिलने के बाद अनुमंडल कार्यालय का लाभुकों ने किया घेराव

अरवल राशन कार्ड से नाम हटाने को लेकर दिए गए नोटिस के खिलाफ अपात्र लाभुकों द्वारा गुरुवार को एसडीओ कार्यालय का घेराव किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jun 2022 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2022 11:27 PM (IST)
नोटिस मिलने के बाद अनुमंडल कार्यालय का लाभुकों ने किया घेराव
नोटिस मिलने के बाद अनुमंडल कार्यालय का लाभुकों ने किया घेराव

अरवल : राशन कार्ड से नाम हटाने को लेकर दिए गए नोटिस के खिलाफ अपात्र लाभुकों द्वारा गुरुवार को एसडीओ कार्यालय का घेराव किया गया। मौके पर स्थानीय विधायक महानंद सिंह भी थे। विधायक द्वारा अपात्र लाभुकों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन राशन कार्ड धारी मानने को तैयार नहीं थे। अयोग्य लाभार्थी द्वारा राशन कार्ड के इस्तेमाल पर खाद्य आपूर्ति विभाग गंभीर हो गया है। जिले के सभी प्रखंडों में चिन्हित अपात्र लाभार्थियों को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखते हुए राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा गया है। इस संबंध में एसडीओ दुर्गेश कुमार ने कहा कि आवश्यक जांच पड़ताल के बाद ही कार्ड को निरस्त किया जाएगा। एसडीओ कार्यालय पहुंची पुरानी अरवल फरीदाबाद की हसीना खातून, शहनाज खातून, महादेव सिंह, लालपरी देवी ने कहा कि अचानक एसडीएम कार्यालय से नोटिस भेजकर उन्हें बुलाया गया है। यह नोटिस अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से निर्गत है। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी को आश्वासन दिया कि जांच उपरांत अपात्र लाभुकों की पहचान करने के बाद ही कार्ड को निरस्त किया जाएगा।

25 जून को निकलेगी आभार यात्रा :

जदयू कार्यालय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष मंजू कुमारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जातीय जनगणना कराने को लेकर 25 जून को आभार यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। यात्रा पार्टी कार्यालय,शहीद भगत चौक , गांधी मैदान तक निकाला जाएगा। इस मौके पर सुभाष चंद्र यादव, जितन शर्मा,निरंजन कुशवाहा, जितेंद्र पटेल,केडी सिंह,ओम प्रकाश वर्मा, राम सुंदर सिंह ,राम रतन वर्मा,धनंजय वर्मा, संजय निषाद, मोहम्मद निसार खान,रामजन्म सिंह, बाबू नंद पटेल, महेंद्र यादव, गुड्डू पटेल, पुरुषोत्तम कुमार, सुजीत कुमार, आलोक कुमार के अलावे अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी