मास्क के उपयोग नहीं करने वालों के विरूद्ध की गई कार्रवाई

अरवल। जिले में लगातार मिल रहे संक्रमितों के कारण अब प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। पहले जहां मास्क के उपयोग को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी वहीं रविवार को अधिकारी सड़क पर उतरकर कार्रवाई करने के साथ-साथ आवश्यक निर्देश दे रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:08 AM (IST)
मास्क के उपयोग नहीं करने वालों के विरूद्ध की गई कार्रवाई
मास्क के उपयोग नहीं करने वालों के विरूद्ध की गई कार्रवाई

अरवल। जिले में लगातार मिल रहे संक्रमितों के कारण अब प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। पहले जहां मास्क के उपयोग को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी वहीं रविवार को अधिकारी सड़क पर उतरकर कार्रवाई करने के साथ-साथ आवश्यक निर्देश दे रहे थे। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क या गमछा का उपयोग करने के लिए अनिवार्य किया गया है लेकिन अधिकांश लोग इसके बगैर सघन आबादी में घूमते फिरते मिल रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार द्वारा विभिन्न स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से जुर्माने की राशि भी वसूली गई। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क या गमछे का प्रयोग करने के लिए चेतावनी भी दिया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह का अभियान हमेशा चलाया जाएगा जो भी व्यक्ति है बगैर मास्क के पकड़े जाएंगे वैसे लोगों से जुर्माना की राशि वसूली जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील किया है कि घर से बाहर निकलते समय हर हाल में मास्क का प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी