ड्यूटी से गायब कर्मियों पर कार्रवाई को होगी अनुशंसा : डीएम

अरवल। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने गुरुवार की रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मियों की अनुपस्थिति पर डीएम बिफर पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 01:02 AM (IST)
ड्यूटी से गायब कर्मियों पर कार्रवाई को होगी अनुशंसा : डीएम
ड्यूटी से गायब कर्मियों पर कार्रवाई को होगी अनुशंसा : डीएम

अरवल। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने गुरुवार की रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मियों की अनुपस्थिति पर डीएम बिफर पड़े। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यहां पूरे जिले से लोग बेहतर स्वास्थ्य लाभ के उद्?देश्य से पहुंचते हैं। मरीजों के आने का कोई समय निर्धारित नहीं रहता है। ऐसे में सभी कर्मी अपनी ड्यूटी अवधि में पूरी मुश्तैदी के साथ तैनात रहें। उन्होंने कहा कि गुणवतापूर्ण चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। डीएम ने सभी वार्डों का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों को कमियों के बारे में जानकारी देते हुए उसे यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी से गायब कर्मियों पर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा जाएगा। डीएम के औचक निरीक्षण से अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

chat bot
आपका साथी