Bihar Crime: अररिया में ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या, घर से 3 KM दूर मिला शव; जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या की वजह साफ नहीं है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी

By Ashutosh Kumar NiralaEdited By: Publish:Sat, 27 May 2023 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2023 10:48 PM (IST)
Bihar Crime: अररिया में ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या, घर से 3 KM दूर मिला शव; जांच में जुटी पुलिस
अररिया में ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस।

संवाद सूत्र, रानीगंज (अररिया): रानीगंज प्रखंड के बौसीं थाना अंतर्गत धोबीनिया पंचायत के वॉर्ड- 8 कारांकिया गांव निवासी एक ट्रैक्टर चालक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक को दो गोली मारी गई, जिसमें एक सिर में व दूसरी पेट में लगी।

घर से 3 किमी. दूर मिला शव

मृतक जुबेर अली का 33 वर्षीय पुत्र तारीकुल इस्लाम है। मृतक शुक्रवार की रात आठ बजे घर से निकला था, शनिवार की सुबह घर से लगभग तीन किमी दूर गोली लगा उसका शव मिला।

घटना को लेकर मृतक के परिवार ने बताया कि शुक्रवार को तारीकुल इस्लाम घर से यह कहकर निकला कि उसे दिलीप नाम के व्यक्ति ने फोन किया है, वह वहीं जा रहा है। इसके बाद वह पड़ोस में ही रह रहे अपने साले के पास गाड़ी मांगने गया। लेकिन उसको साले ने गाड़ी नहीं दी।

इसके बाद तारीकुल ने पड़ोस के ही एक गैराज मिस्त्री को भी फोन किया। शुक्रवार की देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं आया, तब परिजनों को चिंता होने लगी। इसके बाद गांव के लोगों ने रात में उसको बहुत ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चल सका।

खेत जा रहे लोगों ने देखा शव

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे के बाद उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। शनिवार के अहले सुबह खेत देखने जा रहे कुछ लोगों ने घर से तीन किलोमीटर दूर मसान थान बहियार में तारीकुल का शव देखा।

इसके बाद लोगों ने उसके परिवार को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी बौसीं पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, एसडीओ शैलेस चंद्र दिवाकर, रानीगंज सर्कल इंसपेक्टर राजेश कुमार तिवारी, बौसीं थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने पहुंचकर परिवार से पूछताछ की।

इसके बाद बौसीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले में एसडीपीओ ने बताया कि गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जल्द ही हत्या के कारण का पर्दाफाश कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी