वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा ने मांगों के समर्थन में समाहरणालय में किया प्रदर्शन

अररिया। वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा पटना के आह्वान पर जिला मुख्यालय स्थित कचहरी परि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 01:32 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 01:32 AM (IST)
वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा ने मांगों के समर्थन में समाहरणालय में किया प्रदर्शन
वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा ने मांगों के समर्थन में समाहरणालय में किया प्रदर्शन

अररिया। वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा पटना के आह्वान पर जिला मुख्यालय स्थित कचहरी परिसर में मंगलवार को जिले के सभी अनुदानित डिग्री और इंटर कॉलेज के सैकड़ों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया और एसडीओ अररिया को ज्ञापन सौंपा । वहीं डिग्री कॉलेज महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर दयानंद राउत ने बताया कि सालाना अनुदान के बदले मासिक वेतनमान, विगत पांच वर्षों का बकाया अनुदान देने, डिग्री कॉलेजों में नेक की अनिवार्यता को खत्म करने , इंटर महाविद्यालय में सेवानिवृति की आयु 65 वर्ष किए जाने सहित अन्य मांगों के लिए मोर्चा द्वारा चरणबद्ध धरना प्रदर्शन करने की बात कही। गौरतलब है कि जिला अंतर्गत करीब 25 से भी अधिक अनुदानित डिग्री और इंटर कॉलेज हैं जिसे राज्य सरकार के सभी नियमों के अनुसार संचालित किये जा रहे हैं जहाँ से हर साल हजारों की संख्या में छात्र- छात्राएं इंटर, तथा विभिन्न स्ट्रीम में स्नातक और रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। लेकिन कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को छात्र छात्रा के उतीर्णता के आधार पर राज्य सरकार से केवल सालाना अनुदान दिया जाता है जिसे महाविद्यालय के शासी निकाय के द्वारा हर साल शिक्षक और कर्मचारियों के बीच वितरण किया जाता है जिसमें आये दिन गड़बड़ी की बात भी सामने आती रहती है । वहीं दूसरी तरफ पिछले पांच वर्षों से राज्य सरकार द्वारा ऐसे कॉलेज का सालाना अनुदान भी लंबित है जिसके कारण ऐसे कॉलेजों के कर्मचारियों और शिक्षकों की आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय बनी है । सरकार के उदासीन रवैया को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। मौके पर संघ के जिला सचिव मो मुजफर हुसैन, प्रो. सनद कुमार शुक्ला, प्रो हजारी प्रसाद ¨सह, प्रो. विजय कुमार मिश्रा, संघ के सक्रिय सदस्य मणीन्द्र श्रीवास्तव, कृष्णकांत झा सहित सैकड़ों कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी