दभड़ा डाक शाखा बनेगा मॉडल: डाक अधीक्षक

अररिया। जोनल ऑफिस पूर्णिया की पहल पर अररिया प्रखंड स्थित डाकघर शाखा दभड़ा को विभाग द्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 02:57 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 02:57 AM (IST)
दभड़ा डाक शाखा  बनेगा मॉडल:  डाक अधीक्षक
दभड़ा डाक शाखा बनेगा मॉडल: डाक अधीक्षक

अररिया। जोनल ऑफिस पूर्णिया की पहल पर अररिया प्रखंड स्थित डाकघर शाखा दभड़ा को विभाग द्वारा गोद लेने से गांव सहित पूरे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। सोमवार को पूर्णिया प्रमंडल के डाक अधीक्षक भगवान लाल मिश्र ने उक्त गांव पहुंचे और लोगों को बीमा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। शाखा के डाकपाल सूर्यकांत ठाकुर को इस शाखा को मॉडल शाखा बनाने का श्रेय दिया गया है। बीमा एवं बैं¨कग सुविधा इस शाखा से उपलब्ध कराई जाएगी। भारत सरकार के संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद द्वारा बेहतर काम करने पर इस गांव को गोद लिया गया है। सहायक अधीक्षक बालमुकुंद ¨सह ने बताया कि इस मौके पर लोगों ने 40 लाख से अधिक का बीमा करवाया है। मौके पर पोस्टमैन राजकुमार शर्मा, डाक वाहक चंदन कुमार पंडित, पैक्स अध्यक्ष इन्द्रानंद झा, पोस्टमैन सुरेश यादव, मो. इमरान आलम, अर¨वद कुमार अंबष्ट, अशोक कुमार झा, कमलानंद ¨सह, जीवछ पासवान, बद्रीनाथ झा, समाजसेवी अमित कुमार ठाकुर, सुभाष झा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी