लोक संस्कृति हो रही लुप्त, चिता का विषय

अररिया। सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मरातीपुर कुर्साकांटा व कपरफोड़ा के प्रतिमा विसर्जन के मौके

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 01:45 AM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 06:15 AM (IST)
लोक संस्कृति हो रही लुप्त, चिता का विषय
लोक संस्कृति हो रही लुप्त, चिता का विषय

अररिया। सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मरातीपुर कुर्साकांटा व कपरफोड़ा के प्रतिमा विसर्जन के मौके पर अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह व पूर्व राज्य मंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने पूजा समिति की हौसला अफजाई किया । वहीं बुधवार रात्रि सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मरातीपुर कुर्साकांटा में संचालित भक्तिजागरण कार्यक्रम में भी शिरकत कर भक्ति जागरण का लुत्फ उठाते रहे । सांसद श्री सिंह ने कहा कि शारदीय नवरात्र के मौके पर लोकसभा क्षेत्र के अमूमन सभी पूजा पंडाल का मुआयना किया । उन्होंने सभी पूजा समिति के अथक प्रयास से ही हिदू धर्म का महान पर्व दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सका ।।उन्होंने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की । उन्होंने बताया कि लोक संस्कृति कहीं न कहीं लुप्त हो रही है ,जो चिता का विषय है । लोक संस्कृति हमें आपसी सौहा‌र्द्र को बढ़ावा देता है । उन्होंने भक्तिजागरण कार्यक्रम में बाहर से आये कलाकारों की भक्तिपूर्ण संगीत की सराहना की । वहीं पूर्व राज्य मंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने बताया कि प्राचीनकाल में जब हमारे पास मनोरंजन का इतना साधन उपलब्ध नहीं था जिससे उस समय के लोग विभिन्न प्रकार के पर्व व कार्यक्रम का स्थानीय स्तर पर आयोजन कर मनोरंजन करते थे । जरूरत है स्थानीय स्तर पर आने वाली पीढ़ी को यह पता चल सके कि हमारी पुरानी परंपरा, लोक संस्कृति कितनी मजबूत थी और अनुकरणीय भी जो हमें हमेशा आपसी भाईचारगी, विश्व बंधुत्व का पाठ पढ़ाती रही है । उन्होंने पूजा समिति सदस्यों, निगरानी समिति समेत स्थानीय गणमान्य जो बहुमूल्य समय व अर्थ दान देकर दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बगैर किसी विघ्न बाधा के सम्पन्न हो सका । वहीं प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सका इसके लिये स्थानीय प्रशासन समेत पूजा समिति व स्थानीय लोग बधाई के पात्र हैं ।।वहीं उप प्रमुख विजय कुमार सिंह ने बताया कि पूजा समिति द्वारा विपरीत मौसम के बावजूद ससमय कार्यक्रम को सफल बनाया गया । मौके पर भाजपा नेता अजय झा, समरनाथ सिंह, बालकृष्ण झा, पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि मो मुश्ताक अली, रामनाथ गुप्ता, प्रणव गुप्ता, अधिकलाल पासवान, मो शाहजहां, जितेंद्र कुमार साह, इंद्रानंद सिंह ,लड्डू सिंह, श्रवण कुमार सिंह, जितेंद्र गोस्वामी, राजीव कुमार ठाकुर ललन, संतोष साह, राजेश गुप्ता, मिथुन आनंद, प्रिस कुमार, रविराज, मिलन कुमार, विकास साह, विजय कुमार सिंह, मुकेश राय, रामवेणी गुप्ता समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी