हर सेक्टर में की गई मजिस्ट्रेटों प्रतिनियुक्ति

अररिया। कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में सोमवार को विधानसभा चुनाव को लेकर बीडी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 12:20 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 12:20 AM (IST)
हर सेक्टर में की गई मजिस्ट्रेटों प्रतिनियुक्ति
हर सेक्टर में की गई मजिस्ट्रेटों प्रतिनियुक्ति

अररिया। कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में सोमवार को विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ कुर्साकांटा द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक हुई। बैठक में बूथ का निरीक्षण कर इसकी सूचना संबंधित अधिकारी को देने की बात कही गई।

बीडीओ मधु कुमारी ने बताया कि कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के बूथों को दस सेक्टर में बांटा गया है। जिसके लिए प्रत्येक सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी सेक्टर में स्थित बूथ का भौतिक सत्यापन कर उसकी अद्यतन स्थिति का आकलन के साथ साथ वनरेबल बूथ में चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश का पालन करते हुए बूथ में स्वच्छ जल की व्यवस्था करने, शौचालय की व्यवस्था, रैंप की व्यवस्था, रोशनी की व्यवस्था, मतदाता को ठहरने के लिये टेंट की व्यवस्था, बूथ तक मतदाताओं को पहुंचने के लिए सुगम रास्ता की तैयारी समेत चुनाव को लेकर अन्य जानकारी ली गई। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में मनरेगा जेई सूरज कुमार, मो इम्तियाज आलम, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष कौशल कुमार, मो नैय्यर आलम, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी आनंद बिहारी चौहान, बीसी सुभाष चंद्र गुप्ता, प्रिस कुमार गौतम, बीसीईओ सिकटी पंकज कुमार, चंदन कुमार, प्रखंड कार्यपालक सहायक सुमन कुमार, अमरनाथ ठाकुर, कार्तिकचंद ऋषिदेव, विजय कुमार व अन्य शामिल थे ।

chat bot
आपका साथी