सरस्वती पूजा को लेकर विधि व्यवस्था में करें सहयोग

अररिया। सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न करने को लेकर शुक्रवार को कुर्साकांटा थाना व कुआ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 01:11 AM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 01:11 AM (IST)
सरस्वती पूजा को लेकर विधि व्यवस्था में करें सहयोग
सरस्वती पूजा को लेकर विधि व्यवस्था में करें सहयोग

अररिया। सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न करने को लेकर शुक्रवार को कुर्साकांटा थाना व कुआड़ी ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी । शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कुर्साकांटा थाना में सीओ विजय कुमार सिन्हा एवं कुआड़ी ओपी में ओपी अध्यक्ष महेश पूर्वे द्वारा की गयी । बैठक में मौजूद सरस्वती पूजा समिति के सरकारी व निजी विद्यालयों के प्रधान, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया । बैठक में पूजा समिति को लेकर प्रशासन के निर्देशानुसार प्रतिमा विसर्जन का लाइसेंस लेने, विद्यालय या प्रतिमा स्थल से विसर्जन स्थल का मार्ग निश्चित करने, डीजे का प्रयोग नहीं करने समेत शांतिपूर्ण पूजा सम्पन्न करने की अपील की गई । प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों से विधि व्यवस्था में सहयोग की अपील की गयी । वहीं थानाध्यक्ष भानु प्रताप ¨सह ने बताया कि कहीं भी अजनबी व्यक्ति या कोई सामान संज्ञान में आये तो इसकी जानकारी शीघ्र ही स्थानीय प्रशासन को दें ताकि समय रहते हादसे को रोका जा सके । बैठक में पुअनि छोटे लाल चौहान, सअनि भरत प्रसाद यादव, हरेंद्र प्रसाद यादव, बकम लाल मांझी, मनोज कुमार ¨सह, अजय प्रताप ¨सह, किशोर चौधरी, शिक्षक संतोष कुमार मंडल, अरुण राम, विकास कुमार ¨सह, नरेश कुमार मंडल, मायानंद राम, फुलेश्वर पांडेय, प्रकाश ¨सह, चंदन गुप्ता, किशोर गुप्ता, सीताराम ¨सह, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र पासवान, कन्हैया लाल भारती, तरुण गुप्ता, संपत पासवान, रघुनाथ ¨सह, रामानंद ¨सह, पूर्व प्रमुख धनजीत ¨सह, मुखिया मो सफीउद्दीन, मो महबूब आलम, कमरुज्जमा, मो यासीन, मो हसनैन, मो मोजाहिद, खुशी लाल यादव, बुचानंद मंडल, शिवनारायण यादव, नरेश कुमार मंडल, मो दाउद, र¨वद्र कुमार ¨सह, बिजेंद्र मंडल, कौशल मंडल समेत अन्य मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी