महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी को लेकर बैठक

अररिया। ऐतिहासिक शिव मंदिर सुन्दरनाथ धाम परिसर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर लगने वा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 02:57 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 02:57 AM (IST)
महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी को लेकर बैठक
महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी को लेकर बैठक

अररिया। ऐतिहासिक शिव मंदिर सुन्दरनाथ धाम परिसर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर लगने वाले विशाल मेला की तैयारी को लेकर सोमवार को विशेष बैठक सुंदर नाथ न्यास समिति द्वारा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता न्यास समिति के अध्यक्ष सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने की। बैठक में मेला में सरकारी जमीन में अवैध रूप से अतिक्रमण किये गये जमीन को खाली कराने, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, पार्वती मंदिर में अतिरिक्त प्रतिमा को हटाने, आय व्यय का ब्यौरा, मेला की व्यवस्था, मंदिर के महंथ को आमदनी का तीसरा भाग ही मिले, मेला में दमकल की व्यवस्था, मेला में सुलभ शौचालय की व्यवस्था, छोटी भलुआ नदी पर ठाकुरबाड़ी के सामने होम पाइप डालकर मिट्टी भराई कर रास्ता सुगम बनाना, सुंदरी टावर चौक व रजौला चौक पर बेरिके¨टग लगाकर चार पहिया वाहनों का मेला में परिचालन बंद कराना, बलराम मंडल का मेला तक मंदिर परिसर में स्थायी रूप से रहने, शिवपार्वती विवाह उत्सव में धार्मिक कार्यक्रम भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन, बंद पानी टंकी को चालू करने, मेला में पुलिस बल, स्कॉउट गाइड के लिये ठहराव व भोजन की व्यवस्था करने, मेला अवधि में दो हेल्प लाइन नंबर जारी करने, मेला में नाई व टिका लगाने वाले के लिये न्यास समिति द्वारा पहचान पत्र जारी करने व निर्गत पहचान पत्र को मेला अवधि में गले में लगाकर रखने समेत मां शिव पार्वती मंदिर निर्माण के लिये मेला के दुकानदारों से चंदा वसूली को लेकर समिति का गठन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में स्कॉउट गाइड व पुलिस बल के लिये भोजन की जिम्मेवारी मेला के संवेदक प्रेम प्रकाश ¨सह, श्रवण कुमार ¨सह, रणधीर यादव व सुबोध ¨सह को दिया गया। मौके पर प्रणव गुप्ता, नारायण ¨सह, जयमोध भगत, संतोष कुमार, झमेली शर्मा, सुरेन्द्र पासवान, अशोक वर्मा, विजय केशरी, रामानन्द मंडल,मो.ईश्लाम,अशोक यादव, मनोज भगत ,पुजारी ¨सहेश्वर गिरी के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी