आंधी तूफान ने मचाई तबाही, अफरा तफरी

अररिया। सोमवार की संध्या तेज आंधी और तूफान ने प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी भाग में जमकर तबाही म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 12:20 AM (IST)
आंधी तूफान ने मचाई तबाही, अफरा तफरी
आंधी तूफान ने मचाई तबाही, अफरा तफरी

अररिया। सोमवार की संध्या तेज आंधी और तूफान ने प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी भाग में जमकर तबाही मचाई। कपरफोड़ा, मेंहदीपुर से पश्चिम दर्जनों गांव तूफान ने अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न कर दी। अचानक आई इस भीषण तूफान के डर से घर के आसपास मौजूद लोग तो भागकर घरों में दुबकने लगे, परंतु सुनसान और खेत खलियानों में मौजूद लोगों को आंधी के थपेड़ों का सामना करना पड़ा। टिन के छप्पर उड़ कर दूर तक चले गए। बिजली के खंभे उखड़कर नीचे गिर गए। लक्ष्मीपुर, जागीर परासी, सिकटिया, रहटमीना, मेंहदीपुर आदि पंचायतों का दर्जनों गांवों में इस भीषण तुफान ने बर्बादी की एक नई दास्तान लिख दिया। तूफान के बाद नेटवर्क भी पूरी तरह बाधित रहा। देर रात तक इसकी सूचना प्रखंड मुख्यालय तक नहीं पहुंच सकी। मंगलवार को सूचना पाकर अंचलाधिकारी वीरेंद्र ¨सह सभी पंचायतों में हल्का कर्मचारी के साथ घूम घूम कर क्षति का मुआयना किया। सीओ ¨सह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में आंधी से हुई क्षति का सर्वे किया जा रहा है । प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में बड़ी संख्या में फूस के घर के टाट व छप्पर उड़ गए, जिससे कई लोग घर विहीन हो गए हैं। आंधी से हुई क्षति का विवरण अभी आ रहा है। जागीर इटाही निवासी बिपिन यादव, आमोद यादव पगडेरा निवासी प्रमोद यादव, कृत्यानंद यादव, शिवशंकर राजभर, धर्मेंद्र ¨सह आदि ने बताया कि आंधी तूफान से ग्रामीण इलाकों में काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की है।

chat bot
आपका साथी