समाज को कुपोषण मुक्त कराने में सेविका व सहायिकाओं का है योगदान

अररिया। पोषण अभियान के तहत जिले भर में गुरुवार को पोषण मेले का आयोजन किया गया था। लेकिन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:28 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:28 AM (IST)
समाज को  कुपोषण मुक्त कराने में सेविका व सहायिकाओं का है योगदान
समाज को कुपोषण मुक्त कराने में सेविका व सहायिकाओं का है योगदान

अररिया। पोषण अभियान के तहत जिले भर में गुरुवार को पोषण मेले का आयोजन किया गया था। लेकिन, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं की हड़ताल पर चले जाने के चलते अभियान प्रभावित हुआ है। हालांकि प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में पोषण मेले का आयोजन किया जिसमें अधिकारी अभियान को सफल बनाने में जुटे रहे।

जानकारी के मुताबिक संघ के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समाहरण में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका व सहायिका प्रदर्शन करते हुए पहुंचीं हैं। प्रदर्शनकारी सुभाष स्टेडियम से पैदल मार्च करते हुए चांदनी चौक, थाना चौक, काली मंदिर चौक से होते हुए समाहरणालय पहुंचे र और मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। प्रदर्शन कर रही सेविका व सहायिकाओं ने बताया कि समाज को कुपोषण मुक्त कराने में सेविका व सहायिका अहम रोल आदा कर रही हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर काम करने के बाद कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर सरकारी अभियान को सफल बनाने में वे लोग आगे आगे रहती हैं। न्यूनतम मजदूरी से भी कम भुगतान उन्हें किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी