जेपी आंदोलनकारी विचार मंच ने की बैठक

अररिया। जेपी आंदालेन कारी विचार मंच के साथियों की एक बैठक रविवार सालेहा मार्केट अररिय

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 10:22 PM (IST)
जेपी आंदोलनकारी विचार मंच ने की बैठक

अररिया। जेपी आंदालेन कारी विचार मंच के साथियों की एक बैठक रविवार सालेहा मार्केट अररिया में नसीम अहमद गाजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से राजा ¨सह, सुशील कुमार नायक, संयोजक शंभू ¨सह, शोभानंद ¨सह, महिर उद्दीन, मो. शलाउद्दीन, मो. छेदी कारी दास, सुधीर नायक, रामानंद चौधरी, रनविजय साह, नाथो नायक, सुभाष गुप्ता, राज कुमार मंडल, शंभू मंडल, महाबीर मंडल, भोला राय, मो. दुखाय, फेकानंद मंडल, रामेश्वर मंडल, जयनारायण पासवान, बुचिया देवी, रमजान अली, डोमन लाल शर्मा, किसन लाल सादा, लक्ष्मी ¨सह, अशोक नायक मौजूद थे। बैठक में सर्व सम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गये।

.- अररिया जिला में किसानों को बाढ़ से हुई क्षति का मुआवजा एवं क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत हो।

- रानीगंज बाजार अतिक्रमण से मुक्त हो।

- रानीगंज बाजार में फ्लाई ओवर का निर्माण हो।

- रानीगंज विधान सभा (सुरक्षित) को सामान्य विधान सभा क्षेत्र घोषित किया जाय।

- जेपी आंदोलन में सक्रिय रहे आंदोलनकारी जो एक दिन भी जेल में रहे हैं, उनको भूमिगत आंदोलन कारी, पेंशन धारी कि तरह पेंशन मिले।

- उच्च न्यायालय पटना की एक खंड पीठ पूर्णिया में स्थापित हो।

- मदनपुर शिव मंदिर एवं बाजार में पुल-पुलिया जो बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई है उसे अविलंब दुरूस्त किया जाय।

chat bot
आपका साथी