एसएसबी ने किया चाइनीज मटर के साथ ट्रक जब्त, तस्कर गिरफ्तार

अररिया। एसएसबी 56वीं वाहिनी के बीओपी फुलकाहा बीओपी प्रभारी अंशु एवं पथराहा बीओपी प्रभारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 08:51 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:51 PM (IST)
एसएसबी ने किया चाइनीज मटर 
के साथ ट्रक जब्त, तस्कर गिरफ्तार
एसएसबी ने किया चाइनीज मटर के साथ ट्रक जब्त, तस्कर गिरफ्तार

अररिया। एसएसबी 56वीं वाहिनी के बीओपी फुलकाहा बीओपी प्रभारी अंशु एवं पथराहा बीओपी प्रभारी के नेतृत्व में शुक्रवार को फुलकाहा थाना क्षेत्र के अंचरा महर्षि मेंही चौक के समय से तस्करी का चायनीज मटर को लेकर भाग रहे ट्रक का पीछा करते सुपौल के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चौक पर जवानों ने पकड़ लिया। फुलकाहा व पथराहा बीओपी प्रभारी के नेतृत्व में जवानों ने जब ट्रक की तलाशी ली। उसके अंदर तस्करी का चायनीज हरा मटर भरा हुआ पाया। वहीं मौके से दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त दोनों तस्कर से पूछताछ करने पर बताया कि नेपाल से तस्करी कर भारतीय बाजार में लाया गया था। जवानों ने ट्रक सहित मटर को जब्त कर लिया तथा दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर फुलकाहा एसएसबी कैंप लाया गया। जब्त चायनीज मटर कुल 90 क्विटल बताया गया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं कृष्णा कुमार सिंह पिता दोनों मधुबनी जिले के लौकही बताया गया है। जब्त मटर और ट्रक का अनुमानित कीमत नौ लाख 95 हजार आठ सौ आंकी गई है। जब्त तस्करी का चायनीज एवं गिरफ्तार तस्कर का कागजी खानापूर्ति के वाद फारबिसगंज कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया। एसएसबी के इस अभियान में फुलकाहा एसएसबी कंपनी कमांडर अंशु पथराहा बीओपी प्रभारी मूलराज शर्मा के अलावे जवान मंटू कुमार सिंह, संजीत मंडल,प्रतीक कुमार सिंह, कपिल देवदास भालरा, प्रेमचंद, प्रमोद कुमार बंदी,गिरि स्वप्रिल, बुधारी लाल,प्रदीप कुमार, देवेंद्र,मीना शामिल थे। तस्करी की चायनीज मटर के इतनी बड़ी खेप को पकड़ा जाना एसएसबी के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। बीओपी प्रभारी ने कहा कि लगातार हो रही चाइनीज मटर की तस्करी पर एसएसबी की निगाहें और लगातार ई छापेमारी की जा रही है किसी भी सूरत में चाइनीज मटर के तस्कर बक्से नहीं जाएंगे।

chat bot
आपका साथी