लोन-देने के नाम पर किसानों से उगाही, दो को ग्रामीणों ने दबोचा

अररिया। किसान ई-सेवा के फर्जी मैनेजर द्वारा भरगामा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के किसानों स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 01:04 AM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 01:04 AM (IST)
लोन-देने के नाम पर किसानों से उगाही, दो को ग्रामीणों ने दबोचा
लोन-देने के नाम पर किसानों से उगाही, दो को ग्रामीणों ने दबोचा

अररिया। किसान ई-सेवा के फर्जी मैनेजर द्वारा भरगामा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के किसानों से लोन देने के नाम पर अवैध उगाही किए जाने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया। पीड़ित किसानों ने कथित मैनेजर को पकड़कर भरगामा थाने की पुलिस को सौंपकर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। पुलिस को सुपुर्द किए गए मधेपुरा जिले के विजय कुमार एवं सुपौल जिले के मनोज पासवान पर दर्जनों किसानों से 22-22 सौ रुपये ठगी करने का आरोप किसानों ने लगाया है। वहीं थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि तहकीकात जारी है।

ठगी के शिकार रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के किसान रोशन कुमार मेहता, महादेव यादव, सुनील यादव, महेंद्र मेहता, अनंतलाल मेहता, किशोरी महतो, रोशन शर्मा, ललन यादव, चंदन कुमार, सचिन कुमार आदि का आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व मधेपुरा जिला स्थित श्रीनगर थाना क्षेत्र परमानंपुर गांव निवासी विजय कुमार, सुपौल जिला थाना जदिया बघैली निवासी मनोज पासवान ने घर पर आकर जानकारी दी कि किसान ई-सेवा केंद्र से एक लाख रुपये लोन देंगे। लोन निर्गत करने के एवज में आप सभी किसानों को 2200 रुपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक देनी है जिसका हम लोगों ने अनुपालन किया। बाद में पता चला कि हम लोग ठगी के शिकार हो गए हैं। किसानों का कहना है उपरोक्त ठग के साथ रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत निवासी रामानंद यादव, अवधेश यादव भी संलिप्त हैं।

chat bot
आपका साथी