जिप अध्यक्ष ने किया मोहनपुर में सड़क का शिलान्यास

अररिया। जिप अध्यक्ष अफताब अजीम पप्पू ने गुरुवार को अररिया प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पश्चिम पं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 12:45 AM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 12:45 AM (IST)
जिप अध्यक्ष ने किया मोहनपुर में सड़क का शिलान्यास
जिप अध्यक्ष ने किया मोहनपुर में सड़क का शिलान्यास

अररिया। जिप अध्यक्ष अफताब अजीम पप्पू ने गुरुवार को अररिया प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पश्चिम पंचायत में सड़क का शिलान्यास किया। पंचम राज वित्त आयोग योजना अंतर्गत जिला परिषद के उपलब्ध साधन से क्षेत्रीय जिला पार्षद के अनुशंसा पर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से समिति अतीक के घर से होकर जाने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया। जिला पार्षद शगुफ्ता अजीम की अनुशंसा पर इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिस सड़क के लिए स्थानीय लोगों ने उनसे मांग की थी। ग्रामीणों की मांग पर प्राथमिकता के आधार पर इस सड़क में पीसीसी का काम हो रहा है। शगुफ्ता अ•ाीम ने बताया कि जिला परिषद के पास सीमित संसाधन है और क्षेत्र बड़ा है ऐसे में वंचित इलाके को ध्यान में रखकर काम करना पड़ता है । उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण पर चार लाख साठ हजार रुपये खर्च होंगे । शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष अफताब अ•ाीम पप्पू ने कहा कि जिला परिषद विशेष कर वैसे जगहों पर काम करती है जो आज भी विकास से दूर है । उन्होंने कहा क्षेत्र बड़ा और संसाधन की कमी के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर काम हो रहा है। मौके पर पंचायत के मुखिया मुर्शिद आलम ,पूर्व मुखिया सलाहउद्दीन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी