आधार से ¨लक होने के बाद बंद हुई पेंशन

अररिया। अररिया प्रखंड की गैयारी ग्राम पंचायत की वार्ड 15 की महिला को 90 के दशक से पेंशन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 01:28 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 01:28 AM (IST)
आधार से ¨लक होने के बाद बंद हुई पेंशन
आधार से ¨लक होने के बाद बंद हुई पेंशन

अररिया। अररिया प्रखंड की गैयारी ग्राम पंचायत की वार्ड 15 की महिला को 90 के दशक से पेंशन मिल रही थी। आधार से खाते को ¨लक करने के बाद से पेंशन बंद है। वह अपनी इस व्यथा को गांव वालों को सुना रही है और पेंशन बंद करने वालों को कोस रही है। मंगलवार को यह बागवान महिला वार्ड 15 के वार्ड सदस्य अवधेश कुमार यादव को अपना कागजात दिखाने पहुंची थी। उसके मातदाता कार्ड में संझा देवी पति परमेश्वर यादव, उम्र 79 वर्ष दर्ज है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कागजात में भी यही नाम दर्ज है। वही, आधार कार्ड में दर्ज है, सनयवती देवी, जन्म तिथि 01 फरवरी 1933। यूको बैंक, अररिया में इसी आधार कार्ड से ¨लक कराने के बाद से पेंशन नहीं मिल रही है। इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, जिला मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि पीपीपी नंबर मिलने से यह बताया जा सकता है कि पेंशन क्यों नहीं मिल रही है। आधार कार्ड और बैंक खाता संख्या में दर्ज नाम में अंतर है तो आधार कार्ड में नाम को शुद्ध कराना पड़ेगा।

-कोट-

वार्ड नंबर 15 में ऐसे पीड़ित एक दर्जन से अधिक हैं जिनके आधार कार्ड में कोई और नाम है और स्वीकृत पेंशन में और कोई नाम है। सभी लोग पेंशन बंद करने वालों को कोस कर रहे हैं, जबिक दोषी आधार कार्ड बनाने वाला है। पीड़िता संझा देवी का पीपीओ-एएस 46-81-82 है। -अवधेश यादव, सदस्य वार्ड 15, गैयारी ग्राम पंचायत अररिया। -पेंशन बुक का कोड, आधार कार्ड की कांपी व मतदाता पहचान पत्र के साथ आवेदन देने पर यह समस्या हल करा दी जाएगी। यह भी मालूम हो जाएगा कि संझा देवी को पेंशन क्यों नहीं मिल रही है। -प्रशांत कुमार, एसडीएम, अररिया

chat bot
आपका साथी