प्लाईवुड मिल को जिले में उपलब्ध होगा कच्चा माल

अररिया। जिले में एक दर्जन से अधिक प्लाईवुड मिलों में सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला हुआ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 01:35 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 01:35 AM (IST)
प्लाईवुड मिल को जिले में उपलब्ध होगा कच्चा माल
प्लाईवुड मिल को जिले में उपलब्ध होगा कच्चा माल

अररिया। जिले में एक दर्जन से अधिक प्लाईवुड मिलों में सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इन मिलों से किसानों को जोड़ने के लिए कृषि वानिकी के तहत पापुलर के पौधे लगाने का प्रयास छह वर्ष पहले शुरू हुआ था जो अब तैयार हो चुके हैं। वन विभाग के सहयोग से रोपे गए 11.53 लाख पापुलरों के पौधे में से लगभग एक लाख पौधे इस वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएंगे जिससे प्लाईवुड इंडस्ट्री को कच्चा माल मुहैया होगा, वहीं किसानों की आमदनी में कई गुने का इजाफा होगा। जानकारी के मुताबिक अररिया जिले उद्यम के रुप में ईंट उद्योग, राइस मिल और प्लाइवुड शीर्ष पर है। जिसमें प्लाईवुड उद्योग कच्चे माल के अभाव में एक-एक करके बंद हो रहे हैं। इतना ही नहीं प्लाइवुड से जुडे कई उद्यमी दूसरे प्रदेशों में जाकर पापुलर पर आधारित मिल डाल रहे हैं। इससे प्रदेश सरकार सात-आठ वर्ष पहले ¨चतित हो उठी और कृषि वानिकी के तहत पापुलर लगाने पर क्रम से तीन वर्ष तक अनुदान देने की शुरूआत की। इस बाबत सूत्र बताते हैं कि वन विभाग के सौजन्य शुरू हुई पापुलर लगाने की योजना का प्रतिफल किसानों और मिल मालिकों को इस वर्ष के अंत तक मिलने लगेगा। इसके तहत 2013 से 2018 के दौरान लगाए गए पापुलर के पौधों में से 50 फीसद अधिक पौधे 1536 किसानों के खेतों के मेड़ों पर और कहीं-कहीं खेतों में लगे हैं। उपग्रह ¨चत्राकन में भी ये पौधे दिख रहे हैं। वहीं, प्लाईवुड से जुड़े उद्यमियों ने बताया कि अररिया जिला पापुलर के पौधों को लगाने में पंजाब, यूपी और हरियाणा से ढाई दशक पीछे चल रहा है। अररिया जिले के मिलर दूसरे प्रदेशों से कच्चे माल को मांगकर किसी तरह प्लाईवुड उद्योग को अररिया में चला रहे हैं। पापुलर लगाकर किसान प्रति पापुलर छह वर्षों में वजन और मोटाई की दर से पांच से 10 हजार की आय कर सकते हैं। निश्चित रुप से 1536 किसानों के खेत में लगाए गए 11.53 लाख पापुलरों में से आधे भी बचे होंगे तो 2019 के अंत तक प्लाईवुड उद्योग को कच्चा माल अररिया से उपलब्ध होने लगेगा और पापुलर लगाने वाले किसानों की आय में भारी वृद्धि होगी। कोट इस वर्ष अररिया डिवीजन में पापुलर के 1.66 लाख पौधे रोपे जाएंगे। अररिया जिले में 1.10 लाख पापुलर के पौधे लगाने की तैयारी है। वर्ष 2013 में लगाए गए पौधों में से अधिकांश इस वर्ष के दिसंबर महीने तक तैयार हो जाएंगे।

-डीके दास, डीएफओ अररिया। कोट

पापुलर इस समय 300 रुपये ¨क्वटल है। अररिया जिले में पापुलर खोजने पर भी उपलब्ध नहीं है। मिल मालिक यूपी और हरियाणा से पापुलर मांगकर प्लाईवुड मिल को चला रहा हैं।

-मोजिबुर्रहमान, मिल मालिक, अररिया।

chat bot
आपका साथी