पोषण मेले में स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

अररिया। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों, स्कूलों आदि में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:32 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:32 AM (IST)
पोषण मेले में स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक
पोषण मेले में स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

अररिया। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों, स्कूलों आदि में पोषण मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग व अन्य संस्थानों द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाए गए थे। जिसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सीडीपीओ कार्यालय अररिया परिसर में बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, जीविका आदि विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। स्टॉल पर तैनात कर्मियों ने स्वच्छता हमारे लिए क्यों जरूरी है, इसके बारे में विस्तृत रूप से लोगों को जानकारी दी। सीडीपीओ तनुजा साहा ने बताया कि कुपोषण को समाज से मुक्त कराना है, जिसमें सभी की भागेदारी जरूरी है। भोजन करने से पहले और भोजन करने के बाद और शौचालय के बाद अच्छी तरह साबुन से हाथ धोना चाहिए। अपने आसपास साफ- सफाई रखने से ना सिर्फ गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है बल्कि समाज से कुपोषण को दूर किया जा सकता है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की रानी वर्मा, पीरामल फाउंडेशन के बीटी रेनू कुमारी, केयर इंडिया के एजाज अशरफी, डा. मिथिलेश कुमार ¨सधु कुमारी, आलोमणि देवी आदि उपस्थित थे।

- संसू सिकटी के अनुसार राष्ट्रीय पोषण अभियान तहत चल रहे पोषण माह के दौरान पोषण मेला का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में किया गया, जिसमें महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण से बचाने और स्वस्थ्य रहने के लिए खान- पान और साफ सफाई के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विटामिन एवं आयरन की दवा मुफ्त वितरण किया गया। मौके पर जिवीका के बीपीएम शिवाशीष, सीसी रवि कुमार सीएम ममता, चनावती, एलएस नेहा नयन, सुमित्रा साहा, सत्यम कंचन सेविका रीना कुमारी, अनसुईया देवी, डा. सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

- संसू कुर्साकांटा के अनुसार प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्साकांटा में गुरुवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया । मेला में लगे स्वास्थ्य केंद्र, कृषि विभाग, जीविका, पीएचईडी, पीरामल फाउंडेशन, शिक्षा विभाग द्वारा अलग-अलग स्टाल लगाये गये थे। प्रत्येक स्टाल में तैनात पीएचसी के चिकित्सक डा. सावन कुमार, डॉ. रेखा कुमारी, मनोज कुमार साह, एएनएम रेखा कुमारी वर्मा आदि द्वारा स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया गया। साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वहीं कृषि विभाग के प्रखंड समन्वयक सह प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मो. नैयर आलम द्वारा कृषि संबंधी जानकारी दी गई। मौके पर लेखापाल रवि कुमार शर्मा, किसान सलाहकार अर¨वद कुमार मंडल, पंकज कुमार झा, सुशील कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे। जबकि शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल में बीआरपी बिजेंद्र मंडल, मो. शहनवाज आदिल, सीआरसीसी सुशील कुमार सुमन, सुमन कुमार, शंभूनाथ यादव, अरुण कुमार शुक्ल व पिरामल फाउंडेशन के इब्ने हसन ने लोगों को स्वस्थ्य रहने के गुर सिखाया। इसी प्रकार एलएस ललिता देव, गुंजन निहारिका, ममता आनंद, मीना कुमारी राम, डाटा ऑपरेटर चंदन कुमार व मनोज कुमार मेहता. जीविका के कविता देवी, निकहत बानो, उषा रानी, एकाउंटेंट रंजीत कुमार, सीसी दयानंद चौधरी, पीएचईडी के रतिकांत ठाकुर द्वारा जल ही जीवन है के महत्व पर लोगों को प्रेरित किया। पोषण मेला में बीडीओ मधु कुमारी ने पोषण को लेकर लोगों को जागरुकता अभियान चलाने व समाज को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी