बिजली की आंख मिचौनी से आमजन परेशान

अररिया। कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। रानीगंज क्षेत्र में लगातार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 11:45 PM (IST)
बिजली की आंख मिचौनी से आमजन परेशान
बिजली की आंख मिचौनी से आमजन परेशान

अररिया। कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। रानीगंज क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अधिकतर रात में बिजली कट जाने के कारण विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश पनप रहा है। रानीगंज बाजार के दुकानदार सरोज राउत, धनंजय यादव, मो. अफरोज, संजीव कुमार, नरेश यादव आदि ने बताया कि लगातार बिजली की कटौती से काफी परेशानी हो रही है। कब आएगी बिजली चली जाएगी किसी को पता तक नहीं चल पाता। इस भीषण गर्मी में लोगो के लिए एक मात्र सहारा पंखा ही है लेकिन हर आधे घंटे पर बिजली कट जाती है। इस गर्मी में स्कूल जाने से भी बच्चे कतरा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती सहित लो बोल्टेज की समस्या से लोग काफी परेशान हैं। गुणवंती व रानीगंज में पावर सब स्टेशन है। वही जेई निशांत कुमार ने बताया कि फारबिसगंज पावर हाउस से ही बार बार बिजली काट दी जाती है। कभी कभी फारबिसगंज पावर हाउस से इतनी कम बिजली सप्लाई होती है जिससे रानीगंज बाजार में भी बिजली देना मुश्किल हो जाता है।

chat bot
आपका साथी