अस्पताल से चोरी गया नवजात जोकीहाट से बरामद

अररिया। प्रखंड क्षेत्र के डेहटी गांव की एक महिला की प्रसव के बाद हुई मौत व नवजात शिशु के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 12:46 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 12:46 AM (IST)
अस्पताल से चोरी गया नवजात जोकीहाट से बरामद
अस्पताल से चोरी गया नवजात जोकीहाट से बरामद

अररिया। प्रखंड क्षेत्र के डेहटी गांव की एक महिला की प्रसव के बाद हुई मौत व नवजात शिशु के अररिया अस्पताल से सोमवार संध्या चोरी होने पर परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था। अचानक बुधवार करीब एक बजे दिन में नवजात शिशु के मिलने की सूचना पर परिजनों सहित डेहटी गांव के लोगों को सूकून मिला। जानकारी के मुताबिक जहां कुछ देर पूर्व तक परिजनों में शोक व क्षोभ व्याप्त था, वहीं नवजात शिशु के मिलने की सूचना ने मौत के गम को थोड़ी देर के लिए भुला दिया। नवजात के पिता मो. मोकीम, दादी साबिया खातून, नानी शमीला खातून, नाना मो. जुबेर आलम सहित अन्य परिजनों के मुरझाए चेहरे पर राहत दिखी। नवजात की एक झलक देख लेने की तैयारी में सभी जुट गए। नवजात के पिता ने बताया कि निकाह करीब 10 माह पूर्व गांव की ही रूबी खातून से कराया गया था। यह उनकी पहली संतान है। अररिया अस्पताल में उसकी पत्नी की हुई मौत के दौरान किसी ने नवजात की चोरी कर ली थी। इस क्रम में मौके पर पहुंचे पूर्व जिप सदस्य मो. इमरान अजीम, पूर्व उप प्रमुख मो. इम्तियाज आलम सहित अन्य ने नवजात के मिलने की सूचना पर खुशी का इजहार करते हुए नवजात शिशु के चोरी मामले में दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है।

सदर अस्पताल में सोमवार की शाम पीएमसीएच पलासी से मोकीम आलम की पत्नी रूबी खातून को प्रसव के दौरान अधिक खून बह जाने के कारण अररिया सदर अस्पताल उपचार के लिए लाया गया था। इस दौरान उनकी मौत हो गई जिससे परिजनों में अफरा-तफरी मच गई थी, जबकि रूबी खातून ने एक स्वस्थ नवजात को जन्म दी थी जिसको लोग भूल सा गए थे। परिजनों ने नवजात को बगल में खड़ी एक महिला गोद में दे दी । इसी बीच महिला बच्चों को लेकर फरार हो गई जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फनन में सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया जिसके आधार पर बच्ची को बुधवार को बरामद कर लिया गया। यह जानकारी सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने दी।

पुलिस टीम ने की नवजात की बरामदगी अररिया सदर थाना के थाना प्रभारी ने बताया कि नवजात की बरामदगी के लिए एक टीम गठित की गई थी। इसी बीच अस्पताल प्रबंधक से सीएस डॉ. रामाधार चौधरी को सूचना मिली कि बच्ची डूबा ग्राम पंचायत के कामत गांव में सायरा के घर पर है। यह सूचना सीएस ने सदर थाना अररिया को दी। इसके बाद सायरा के घर से बच्चा बरामद हो गया। सायरा को पुलिस ने हिरासत लेकर थाना लाई।

-नवजात पूरी तरह स्वस्थ है। इसकी सूचना नवजात को परिजनों को दी गई है। सकुशल बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया है। बच्चा मिलते ही अस्पताल प्रशासन खुश है। -कोट- चोरी करने वाली महिला सायरा को बच्चा नहीं है। इसीलिए वह बच्चे को लेकर अपने घर चली गई। चोरी करने वाली महिला रो रही है। वह कुछ भी बताने में असमर्थ है।

--राजेश्वर प्रसाद, थानाध्यक्ष अररिया।

chat bot
आपका साथी