भाईचारगी से साथ पर्व मनाने का निर्णय

अररिया। आगामी 21 सितंबर को मुहर्रम पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण बनाने के लिए रविवार को मी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:05 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:05 PM (IST)
भाईचारगी से साथ पर्व मनाने का निर्णय
भाईचारगी से साथ पर्व मनाने का निर्णय

अररिया। आगामी 21 सितंबर को मुहर्रम पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण बनाने के लिए रविवार को मीर कचहरी के प्रांगण में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भगकोहलिया पंचायत के मुखिया पप्पू मंडल ने किया। जिसमें भाईचारगी के साथ पर्व मनाने की अपील की गई। बैठक में मुख्य रुप से मुखिया मनोज विश्वास, रियाज खान, पूर्व मुखिया रियाज आलम, उपसरपंच पंकज ¨सह, अरुण ¨सह, जदयू के रमेश ¨सह, पवन मिश्रा, ग्रामीण गरीब हुसैन, मो अलाउद्दीन, मो कातिक, लड्डू पासवान, इम्तियाज आलम, हसबुल, नासिर हुसैन, अनवर हुसैन, मो राजेश, अरुण विश्वास, सादिक हुसैन, मुन्ना हुसैन, टीपू हुसैन, काशीद एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी