डीएम ने लघु ¨सचाई के कार्यपालक अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण

अररिया : लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता के कामकाज संतोषजनक नहीं पाए जाने पर डीएम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 09:24 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 09:24 PM (IST)
डीएम ने लघु ¨सचाई के कार्यपालक
अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण
डीएम ने लघु ¨सचाई के कार्यपालक अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण

अररिया : लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता के कामकाज संतोषजनक नहीं पाए जाने पर डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। यह कार्रवाई डीएम हिमांशु शर्मा ने शनिवार को कार्यो की समीक्षा के दौरान की। बताते चलें कि शनिवार को डीएम जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता ¨सचाई प्रमंडल एवं लघु ¨सचाई तथा जिला मत्स्य पदाधिकारी में मौजूद थे। इस मौके पर डीएम ने कृषकों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत- प्रतिशत लाभ किसानों को हर हालत में पहुंचाने का सख्त निर्देश दिया। इससे पहले 104 नलकूपों का फोटोग्राफ एवं नलकूपों की वर्तमान स्थिति की पूर्ण विवरण एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने का उन्होंने निर्देश दिया । कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रखंड स्तर पर केसीसी कैंप आयोजित कार योग्य किसानों को ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ किसानों को खाद की आपूर्ति निर्धारित दर पर सुलभ कराना एवं इसकी बिक्री पीओएस मशीन द्वारा हर हालत में करना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी