आवास सहायक की लापरवाही से नहीं हो पा रही है आवास के लक्ष्य की प्राप्ति

संसू.अररिया अररिया प्रखंड में नियुक्त आवास सहायक की लापरवाही के कारण प्रखंड और पंच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:26 AM (IST)
आवास सहायक की लापरवाही से नहीं हो पा रही है आवास के लक्ष्य की प्राप्ति
आवास सहायक की लापरवाही से नहीं हो पा रही है आवास के लक्ष्य की प्राप्ति

संसू.,अररिया: अररिया प्रखंड में नियुक्त आवास सहायक की लापरवाही के कारण प्रखंड और पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य प्राप्त नही हो रहा है ।ये बातें प्रखंड प्रमुख शमसाद आलम ने बुधवार को प्रखंड सभागार में आवास सहायक की बैठक में कही। प्रमुख ने सभी आवास सहायक को अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की आप सभी आवास सहायक पंचायतों में बैठकर काम का निष्पादन करें। साथ ही उन्होंने लापरवाह और गैर जिम्मेदार सहायक को कहा की ऐसी शिकायत मिल रही है की आवास के नाम पर अवैध राशि वसूलने के चक्कर मे लाभुक को परेशान किया जा रहा ।अगर ऐसा होगा तो लाभुक आवास कैसे बनाएंगे ।इसपर ध्यान देने की जरूरत है।बैठक मे उप प्रमुख अब्दुल हन्नान और आवास पर्यवेक्षक निशांत कुमार भी मौजूद थे। वहीं प्रखंड सभागार में प्रमुख ने सीओ अशोक कुमार और हल्का कर्मचारी के साथ बैठक कर मोटेशन मे तेजी लाने को कहा। प्रमुख शमसाद आलम ने कहा की भूमि संबंधी काम में लोगों को परेशानी नहीं हो इसको देखने की जरूरत है । नियम कानून की आड़ मे जनता को ह्रास नही करें ।उन्होंने कहा की सभी पंचायत के कर्मचारी महीना में कम से कम दो दिन पंचायत में जाकर जरूर करें। साथ ही उन्होंने कहा की हर पंचायत में कंप्यूटर आपरेटर की बहाली की गई है ।बावजूद ये लोग पंचायत में दिखते भी नहीं हैं। उन्होंने कहा की बहाली पंचायत में की गई है लेकिन वरीय पदाधिकारी अपने अपने कार्यालय मे उसे प्रतिनियुक्त किए हुए हैं ।अगर पंचायत मे इन्हें वापस नही किया गया तो आंदोलन किया जाएगा ।क्योंकि पंचायत कार्य इससे बाधित होता है। प्रमुख ने गैयारी पंचायत के सिसौना मौजा का मामला उठाते हुए कहा की एक साल से वोलूम के अभाव मे काम नही हो पा रहा है ।बैठक मे अंचल अधिकारी अशोक कुमार ,उप प्रमुख अब्दुल हन्नान, सीआई दीपक कुमार, कर्मचारी सत्य नारायण, विजय कुमार, विजेंद्र झा, शंभू कुमार, राजेश कुमार सुमन आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी