लोस चुनाव को लेकर डीईओ ने प्रधानाध्यापक के साथ की बैठक

कैप्शन शिक्षकों के साथ बैठक करते अधिकारीगण संसू.कुर्साकांटा (अररिया) प्रखंड मु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 01:15 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 01:15 AM (IST)
लोस चुनाव को लेकर डीईओ ने प्रधानाध्यापक के साथ की बैठक
लोस चुनाव को लेकर डीईओ ने प्रधानाध्यापक के साथ की बैठक

कैप्शन: शिक्षकों के साथ बैठक करते अधिकारीगण

संसू.,कुर्साकांटा (अररिया): प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी एवं मध्य विद्यालय कुर्साकांटा में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधान अध्यापक के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिसमें बूथ वार चर्चा की गई। प्रत्येक विद्यालय के प्रधान अध्यापक से बारी बारी से बूथ को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश का बारीकी से आकलन किया गया। बैठक में बूथ में जरूरी चापाकल, रैंप, स्वच्छ शौचालय, बिजली, मतदाताओं का पंक्तिबद्ध होने के लिये शेड समेत भवन का रंग रोगन व साफ सफाई को लेकर चर्चा की गयी । बैठक में जिस भी बूथ में किसी भी तरह की कमी है उसे अविलंब पूर्ण कर लिखित जानकारी कार्यालय को सौंपे जाने की बात कही । डीइओ मिश्रा ने अपग्रेड हाई स्कूल के प्रधान अध्यापक से विकास राशि नहीं पहुंचने की स्थिति में प्रबंधन समिति की बैठक कर बूथ संबंधी कार्य अविलंब पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि खर्च की गयी राशि का वॉउचर पास कर कार्यालय को समर्पित करने का आदेश दिया। मौके पर बीआरपी अरविद राम, मो. शाहनवाज आदिल, सीआरसीसी शंभूनाथ यादव ,काशीनाथ सिंह, अजात शत्रु, सुमन कुमार ठाकुर, मनोज कुमार दास, प्रधान अध्यापक मो. दाऊद, फुलेश्वर पांडेय, बिजेंद्र मंडल, भुवनेश्वर मंडल, किशोर गुप्ता, कामदेव झा, अनिल कुमार यादव, जीतू टुड्डू, दिलीप गुप्ता, सुरेश साह, मो अब्दुर्रहीम नदवी, बिरेंद्र सिंह, रविद्र कुमार सिंह, अमरनाथ प्रभाकर, भोला सरदार, संजय शर्मा, प्रकाश भारती, चंदन गुप्ता, सीताराम सिंह, ओमकुमार साह, सुनील यादव, संतोष मंडल समेत लगभग सभी विद्यालय के प्रधान अध्यापक मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी