सिकटिया में आमसभा में कई प्रस्ताव पारित

संसू.कुर्साकांटा (अररिया) प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया के पंचायत भवन बटराहा में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:24 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:11 AM (IST)
सिकटिया में आमसभा में कई प्रस्ताव पारित
सिकटिया में आमसभा में कई प्रस्ताव पारित

संसू.,कुर्साकांटा (अररिया): प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया के पंचायत भवन बटराहा में मंगलवार को जीपीडीपी योजना के तहत आमसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया जयकुमार मंडल ने किया। आमसभा में वित्तीय वर्ष 2019 -20 के तहत वार्ड संख्या दो में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क से युक्ति लाल सिंह के घर के रास्ते हकरू दास के घर तक फेवर ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य का प्रस्ताव लिया गया। वहीं 14 वीं व पंचम वित्त आयोग द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण व साफ सफाई का निर्णय लिया गया। यह जानकारी देते ग्राम पंचायत सचिव शंभूनाथ सिंह ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत बकरी शेड, मुर्गी शेड, सुअर शेड, सोख्ता निर्माण, पौधारोपण समेत अन्य प्रस्ताव लिया गया है। आयोजित आम सभा में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के कनीय अभियंता संतोष कुमार, लेखापाल रश्मि कुमारी, कार्यपालक सहायक दीपक कुमार, पीआरएस कृष्णा कुमार, किसान सलाहकार सुशील कुमार यादव, कचहरी सचिव वीरेंद्र कुमार मंडल, उप मुखिया सलीम अंसारी, वार्ड सदस्य मो. शाहजहां, योगानंद ठाकुर, अताउल अंसारी, शिवानंद मंडल, रामदेव पंडित, रामप्रसाद यादव, दिलदार अंसारी, कारी सदा, अनिरुद्ध ततमा, रंजीत मंडल, कृष्णानंद सिंह, गणेश लाल सिंह, अशोक पासवान, विजय मुर्मुर, शिवानंद पंडित, जमरुद्दीन अंसारी, रूपेश मंडल, सुरेंद्र सिंह, शंकर यादव व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी