सीमा क्षेत्र में दुश्मन परिदे भी नहीं मार सकेंगे पर

संसू. फुलकाहा (अररिया) खुफिया विभाग से प्राप्त सूचना के आलोक में एक पखवाड़े से भारत ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 12:43 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 08:21 AM (IST)
सीमा क्षेत्र में दुश्मन परिदे भी नहीं मार सकेंगे पर
सीमा क्षेत्र में दुश्मन परिदे भी नहीं मार सकेंगे पर

संसू., फुलकाहा (अररिया): खुफिया विभाग से प्राप्त सूचना के आलोक में एक पखवाड़े से भारत नेपाल की खुली सीमा पर एसएसबी एवं पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।खासकर दशहरा जैसी आस्था के पर्व पर रिहायशी इलाके एवं पूजा पंडालों पर पुलिस एवं एसएसबी की कड़ी निगाहें हैं। पड़ोसी देश नेपाल में आतंकी के वेश बदलकर छुपे होने की सूचना पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सीमा क्षेत्र में किए गए हैं। खुफिया सूत्रों की माने तो यह आतंकी सरकारी संस्थानों एवं अधिक चहल-पहल वाले इलाके रेलवे स्टेशनों एवं पूजा पंडालों में अपनी मंसूबे को अंजाम दे सकते हैं। चूकी दीपावली के समय दिल्ली जैसे महानगर में आतंकी हमले पूर्व में हो चुके हैं इसलिए कदम फूंक फूंक कर रखा जा रहा है। हालांकि सीमा पर तैनात एसएसबी एवं क्षेत्र के पुलिस बल आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए कमर कस कर तैयार है नेपाल में आतंकी कहां पर पनाह ले रखे हैं उसकी खुफिया जानकारी भी जुटाई जा रही है। बथनाहा स्थित एसएसबी 56 वीं बटालियन के सेनानायक मुकेश कुमार त्यागी ने बताया कि सीमा क्षेत्र के लोगों को न तो डरने की जरूरत है न हीं घबराने की जरूरत है एसएसबी जवानों द्वारा सीमा पर कड़ी सुरक्षा दी जा रही है यहां दुश्मन परिदे भी पर नहीं मार सकेंगे। इधर डीएसपी फारबिसगंज मनोज कुमार ने कहा कि पूजा त्योहारों पर कई तरह की अफवाहें भी उड़ती है उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए जहां तक आतंकी के नेपाल में छुपे होने का सवाल है तो फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाने की पुलिस को चाक-चौबंद व्यवस्था देने के लिए टास्क के दे दिया गया है। पुलिस के रहते आवाम खुद को सुरक्षित समझें। इधर फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी, नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार, घूरना थानाध्यक्ष पवन कुमार पासवान, बसमतिया ओपी अध्यक्ष परितोष कुमार दास कहा कि क्षेत्र के पूजा पंडालों एवं मंदिर तथा सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है वहीं सूचना तंत्र को भी मजबूत कर दिया गया है पुलिस के मुखवीरों को चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सक्रिय कर दिया गया है। वहीं फुलकाहा एसएसबी कैंप प्रभारी सुभाष चंद्र कुमार ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर हर आने जाने वाले व्यक्तियों की गहन पूछताछ की जा रही है और वाहनों की भी जांच की जाती है।

chat bot
आपका साथी