राजनीतिक दलों का बैनर व स्लोगन लिखा पाया गया तो दर्ज होगी प्राथमिकी

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने की समीक्षात्मक बैठक कार्यो की जांच कर प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 12:14 AM (IST)
राजनीतिक दलों का बैनर व स्लोगन लिखा पाया गया तो दर्ज होगी प्राथमिकी
राजनीतिक दलों का बैनर व स्लोगन लिखा पाया गया तो दर्ज होगी प्राथमिकी

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने की समीक्षात्मक बैठक

कार्यो की जांच कर पूर्ण रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को जमा करने का दिया निर्देश

फोटो नंबर 12 एआरआर 22

कैप्शन: बैठक में मौजूद एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ व अन्य

संसू.,कुर्साकांटा (अररिया): प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम एवं एसडीपीओ की उपस्थिति में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में एसडीएम रोजी कुमारी एवं एसडीपीओ के डी सिंह ने चुनाव आयोग द्वारा दीये गए निर्देशित आदेश को बिदुवार रूप से उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट को समझाया। एसडीएम ने कहा कि दिए गए आदेश को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट जांच कर ससमय प्रखंड कार्यालय को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट से बूथवार अनुश्रवण करने, चुनाव आयोग द्वारा बूथ पर बिजली, स्वच्छ जल, शौचालय, मतदाता के लिये शेड की व्यवस्था, रैंप की व्यवस्था व अन्य कार्यो की जांच कर पूर्ण रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को जमा करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ केडी सिंह ने कहा कि बूथ एवं किसी सरकारी जगहों के दिवाल या प्रांगण में किसी भी राजनीतिक दलों का बैनर या स्लोगन लिखा पाया गया तो उसे मॉडल कोर्ट ऑफ कंडक्ट के तहत केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने भेद्य बूथ की जानकारी प्राप्त कर पीड़ित मतदाता व मतदाता को पीड़ित करने वाले का पूरा ब्यौरा मोबाइल नंबर सहित तैयार करने, बूथ तक पहुंचने में मतदाताओं को होने वाली परेशानी का जिक्र करने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिस भी सेक्टर मजिस्ट्रेट को बूथ स्तर पर किसी तरह की परेशानी हो तो वे निकटस्थ थाना या ओपी से संपर्क कर समस्या का समाधान कर लेंगे। बैठक में वरीय अधिकारियों के मौजूद रहने के बावजूद कई सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद नहीं थे। सिकटी विधान सभा में कुल 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट का चयन किया गया है, जिसमें सिकटी प्रखंड से छह तो कुर्साकांटा प्रखंड से सिर्फ पांच ही उपस्थित थे। वहीं पलासी प्रखंड से एक भी सेक्टर मजिस्ट्रेट बैठक में उपस्थित नहीं थे। मौके पर बीडीओ मधु कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आनंद बिहारी चौहान, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, सोनामनी गोदाम ओपी अध्यक्ष नंद किशोर नंदन, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष महेश पूर्वे, सिकटी थाना के सअनि जंगली लाल मंडल, कार्तिक चंद ऋषिदेव, बिनोद झा, सेक्टर मजिस्ट्रेट मो फिरोज अहमद आजाद, एलईओ मो. सोहराब अली, जेई मनरेगा सूरज कुमार, मो. इम्तियाज आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी