सब्जियों के दाम ने बिगाड़ा घर का बजट, प्याज की राह चला आलू

संसू.फारबिसगंज (अररिया) दशहरा पर्व बीतने के साथ भी सब्जियों के भाव कम नहीं हो रहे है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 12:19 AM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 12:19 AM (IST)
सब्जियों के दाम ने बिगाड़ा घर का बजट, प्याज की राह चला आलू
सब्जियों के दाम ने बिगाड़ा घर का बजट, प्याज की राह चला आलू

संसू.,फारबिसगंज (अररिया): दशहरा पर्व बीतने के साथ भी सब्जियों के भाव कम नहीं हो रहे हैं। पखवारे भर बाद दीपावली एवं लोक आस्था का महापर्व छठ पर इस बार सब्जियों का दाम भी दीवाला निकालने पर उतारु है। एक और प्याज से लोगों के आंसू निकल रहे थे, वहीं अब हरी सब्जियों मानों खाने की थाली से गायब हो गई है। अप्रत्याशित वृद्धि के कारण मध्यम व गरीब तबके के लोगों का जायका ही खराब हो गया है। और तो और सब्जियों का राजा आलू के भी तेवर गर्म है। अन्य हरी सब्जियों के भाव भी अब बेलगाम हो गए हैं। सब्जियों के तेवर कम होने के बजाय अब भी बढ़ ही रहे हैं। वहीं किचन से हरी सब्जियों का पोषण भी गायब हो गया है। सब्जी के दाम में बेतहाशा वृद्धि के चलते गरीबों व आमजन की थालियों से सब्जियां गायब हो गई हैं। जानकारों के मुताबिक बीते दिनों आई बाढ़ के बाद नेपाल सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के खेतो में लगी हरी सब्जियां खराब हो गई। साथ ही महानगरों से सब्जियों की आमद कम होने से एकाएक दामों में वृद्धि हो गई। खरीदारी नाममात्र होने से दुकानों पर खपत भी कम हो गई है। गृहणियां घर का बजट बनाने को लेकर परेशान हैं। दाम में बेतहाशा वृद्धि का कारण असमय बारिश होने को बताया जा रहा है। विक्रेता उतनी ही सब्जियां मंडी से उठा रहे हैं, जितनी बिक जाय। जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी फारबिसगंज स्थित बाजार समिति है। एक माह पूर्व यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े वाहनों की कतारे लगी रहती थी, आज एक्का-दुक्का वाहनों से सब्जियां पहुंच रही है। सब्जियों की आमद कम होने एवं मांग अधिक होने के कारण सब्जियों के दामो में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है। दामों में वृद्धि को लेकर गृहिणी सुनीता लढ़ा, मोनिका सेठिया, नीलिमा जैन आदि ने कहा की हरी सब्जियों के दामों में वृद्धि के कारण थालियों से सब्जियों की वेरायटी कम हो गई है। कहा की पूर्व में खाने की थालियों में जहाँ तीन- चार सब्जियां रहती थी वहीं अब मात्र एक सब्जी रहती है। जिसकर घर के बच्चों से आपसी मतभेद भी होने लगा।

---------------------------------------

फारबिसगंज मंडी में सब्जियों के दाम:- सब्जी का भाव /किलोग्राम आलू (नया) - 50 रूपया

आलू (पुराना) -20 रुपया

प्याज- 50 रुपया

टमाटर- 60 रूपया

मूली- 50 रुपया

परवल- 60 रूपया

भिडी- 60 रुपया

धनिया- 04 सौ रुपया

खीरा- 50 रुपया

पत्तागोभी- 60 रुपया

हरी मिर्च- 120 रुपया

शिमला मिर्च 140 रुपया

बोड़ा- 60 रुपया

chat bot
आपका साथी