सब काम छोड़कर पहले करें मतदान

फोटो नंबर 19 एआरआर 15 कैप्शन कार्यक्रम पेश करती पल्लवी जोशी व अमर आनंद संसू. रान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 01:11 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 01:11 AM (IST)
सब काम छोड़कर पहले करें मतदान
सब काम छोड़कर पहले करें मतदान

फोटो नंबर 19 एआरआर 15

कैप्शन: कार्यक्रम पेश करती पल्लवी जोशी व अमर आनंद

संसू., रानीगंज(अररिया): प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को जिले के दोनों आईकान के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसकी शुरूआत मुख्यालय स्थित लालजी उच्च विद्यालय परिसर में रानीगंज की बेटी व पा‌र्श्व गायिका सह जिले की आईकॉन बनी पल्लवी जोशी व अमर आंनद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दोनों कलाकारों के जागरूकता गायन के साथ साथ उपसमाहर्ता शंभू कुमार ने भी मतदान के महत्व को बताते हुए 23 अप्रैल को सब काम छोड़ कर सबसे पहले मतदान करने की अपील लोगों से की। मौके पर आइकान अमर आनंद ने कहा कि पांच वर्ष में एक बार मतदाता को अपने मत के अधिकार से उम्मीदार चुनने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का बहुत बड़ा उत्सव है। इस उत्सव की गरिमा कायम रखने के लिए 23 अप्रैल को अपने-अपने घरों से निकल कर मतदान सबसे पहले करना जरूरी है। वहीं पल्लवी जोशी ने कहा कि मतदान के माध्यम से हम देश की तकदीर बदल सकते हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रेरक गीतों के माध्यम से दोनों आईकॉन ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। जागरूकता रैली में कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय की दर्जनों छात्रा शामिल हुई। मौके पर स्वच्छता दूत मोनिका कुमारी, सोनी कुमारी, रोहित कुमार व लालबहादुर सहित स्थानीय लोगों ने अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी