किसान पुत्र सब इंस्पेक्टर बनकर किया नाम रोशन

किसान पुत्र के सब इंस्पेक्टर बनने से क्षेत्र में खुशी का माहौल फोटो नंबर 17 एआरआर 06 कै

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 01:16 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 01:16 AM (IST)
किसान पुत्र सब इंस्पेक्टर बनकर किया नाम रोशन
किसान पुत्र सब इंस्पेक्टर बनकर किया नाम रोशन

किसान पुत्र के सब इंस्पेक्टर बनने से क्षेत्र में खुशी का माहौल

फोटो नंबर 17 एआरआर 06

कैप्शन: गांव पहुंचते ही मिठाई खिलाकर प्रभात का हौसला अफजाई करते परिजन व ग्रामीण

संवाद सूत्र, ताराबाड़ी,(अररिया): हौसला हो बुलंद तो कामयाबी कदम चूमती है। किसान जगमोहन झा के एकलौता पुत्र प्रभाकर ने इस पंक्ति को सच कर दिखाया है। ²ढ़ इच्छाशक्ति व सच्ची लगन के बदौलत किसान पुत्र के दारोगा बनने से अररिया ग्रामीण क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अररिया प्रखंड के किस्मत- खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात अंतर्गत दुर्गा मंदिर टोला तेगछिया निवासी जगमोहन झा व गृहिणी उषा देवी के पुत्र प्रभाकर कुमार झा उर्फ मुन्ना का अवर निरीक्षक पद पर चयन होने से तेगछिया ग्रामवासी गौरवान्वित हैं। प्रभाकर के बड़े भाई संतोष कुमार झा ने बताया कि वे बचपन से हीं मेधावी रहा है। वहीं दारोगा प्रभाकर ने बताया कि बचपन में शरारत करने पर दादा जी स्व. बुद्धन झा पुलिस को बुलाकर पिटवाने की बात कहते थे वहीं से पुलिस बनने की प्रेरणा मिली। सच्ची लगन और ²ढ़ इच्छाशक्ति के साथ मेहनत की और दारोगा बनकर देश के सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गरीबी को चुनौती देते प्रभाकर ने आने वाली पीढ़ी को कहा कि हौसला बुलंद हो तो कामयाबी कदम चूमती है। रविवार को प्रभाकर के घर पहुंचते हीं परिजनों एवं ग्रामीणों ने प्रभाकर को मिठाई खिलाकर हौसला आफजाई की। उनकी कामयाबी से शोभाकांत झा, शिवकांत ठाकुर, चाचा राममोहन झा, कृष्णमोहन झा, सुरेश मोहन झा, शिक्षक नागेंद्र झा, श्वेता झा, पीसा अशोक ठाकुर, राम झा, सुरेंद्र झा, जयनाथ झा, नारायण झा, लक्ष्मण झा, सत्येंद्र झा फौजी, शम्भू नाथ झा, मामा प्रकाश चंद्र ठाकुर, विकाश चंद्र ठाकुर, सुभाष चंद्र ठाकुर, अभयानंद मिश्र, भगवान झा, आमोद झा, झा बौआ, लव, राहुल, भास्कर, प्रियांशु, दीपांशु, शुभम, सागर सोनल, आर्यन खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी