खेलकूद प्रतियोगिता में होनहार बच्चों का हो चयन

अररिया। फारबिसगंज के प्रोफेसर कालोनी अवस्थित आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को प्राइवेट

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 08:33 PM (IST)
खेलकूद प्रतियोगिता में होनहार बच्चों का हो चयन

अररिया। फारबिसगंज के प्रोफेसर कालोनी अवस्थित आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक विद्यालय के निदेशक सह एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पर्यवेक्षक के रुप में जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण गुप्ता, महासचिव एमएम मौजीब, कार्यालय प्रमुख गोपाल दास, अररिया प्रखंड अध्यक्ष नीतेश झा मौजूद रहे।

बैठक में एसोसिएशन की मजबूती एवं हर बच्चे को सभी प्राइवेट विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसको लेकर कई अहम निर्णय लिया गया। बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा दिये छात्रों के डाटा यू डाईस प्रपत्र को भरने संबंधित जानकारी भी दी गयी। बच्चों के शारीरिक विकास के लिए जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रखंड के होनहार बच्चों का चयन हो इसके लिए भी विचार विमर्श किया गया। छात्रों के आंकड़ों को आगामी 29 अक्टूबर तक एकत्र करके जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का प्रखंडवार आयोजन किये जाने की तिथि पर सहमति बनाई गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार झा ने कहा कि सभी प्राईवेट स्कूल का पंजीयन के साथ साथ 25 प्रतिशत निश्शुल्क शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी संगठन की तरफ से संपर्क अभियान जारी है।

बैठक में थे मौजूद

जोकिहाट प्रखंड अध्यक्ष मो. इम्तियाज, अररिया के सचिव अनिल कुमार भगत, दयाशंकर झा, संजीव कुमार, लक्ष्मीकांत झा, नौशाद आलम, राकेश कुमार, मनोज झा, लोक साह, संजय कुमार , सुनील कुमार ठाकुर, अशोक प्रसाद, सदन ठाकुर, प्रकाश राय, कपिल चौधरी, सुनील साह सहित प्रखंड के दर्जनों प्राईवेट विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी